मसूरी: यमुना मसूरी पेयजल योजना के तहत अनियोजित तरीके से किए जा रहे कार्यों का मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने विरोध किया है. इसको लेकर एसोसिएशन अध्यक्ष रजत अग्रवाल के नेतृत्व में ग्रीन चौक पर व्यापारियों ने जल निगम के खिलाफ धरना प्रदर्शन और नारेबाजी की. व्यापारियों ने जल निगम के अधिकारियों के पेयजल लाइनें डालने को लेकर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया.
व्यापारियों ने कहा कि अव्यवस्थित मालरोड के कारण उनको आर्थिक नुकसान हो रहा है. जल निगम के अधिकारी मनमाने और अनियोजित तरीके से काम कर रहे हैं, जिससे व्यापारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, पर्यटन भी प्रभावित हो रहा है. देश-विदेश से मसूरी आने वाले पर्यटक माल रोड को देख कर नाराज है, लेकिन इस ओर न तो स्थानीय प्रशासन और ना ही जल निगम के अधिकारी ध्यान देने को तैयार हैं.
उन्होंने कहा कि पालिका प्रशासन ने मालरोड को खोदने की अनुमति दी है, लेकिन पालिका अध्यक्ष और पालिका प्रशासन आंख-कान बंद करके बैठे हुए हैं. अधिकारी द्वारा मालरोड सहित अन्य संपर्क मार्गों को ठीक करने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. वहीं, माल रोड के बीचों बीच पालिका द्वारा बिना जनता के राय के हाईड्रोलिक बैरियर लगाए जा रहे हैं. जिससे आने वाले समय में लोगों को दिक्कत हो सकती है.
उन्होंने कहा कि अगर हाईड्रोलिक बैरियर का मसूरी की जनता विरोध करती है तो, वह जेसीबी से हाईड्रोलिक बैरियर को उखाड़ फेंकेने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि मसूरी पर्यटकों पर आधारित है. ऐसे में यहां पर सभी प्रकार की पर्यटन से जुड़ी सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए. पर्यटन सीजन शुरू होने को है, लेकिन ना तो जिला प्रशासन और ना ही पुलिस की ओर से व्यवस्थाओं को लेकर किसी प्रकार की तैयारी की जा रही है.
मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने कहा व्यापारी पेयजल योजना के खिलाफ नहीं है, लेकिन अधिकारियों द्वारा अनियोजित तरीके से काम किये जा रहे हैं. परेशान होकर व्यापारियों ने आंदोलन किया है और अगर जल्द मसूरी मालरोड सहित अन्य संपर्क मार्गों को ठीक नहीं किया जाता तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा.