ETV Bharat / state

मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने की सिटी बस संचालन की मांग, सौंपा ज्ञापन - Mussoorie City Bus News

मसूरी नगर पालिका परिषद से ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने तीन साल पहले खरीदी गई दोनों बसों के संचालन की मांग की है. एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि नगर पालिका ने ₹50 लाख से ज्यादा खर्च कर दो सिटी बसें खरीदी थीं, लेकिन वर्तमान में बसों का संचालन नहीं होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

mussoorie
मसूरी
author img

By

Published : Apr 21, 2022, 12:38 PM IST

Updated : Apr 21, 2022, 2:46 PM IST

मसूरी: ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन (Mussoorie Traders and Welfare Association) ने नगर पालिका परिषद से शहर में सिटी बस संचालन (operation of city bus in mussoorie) करने की मांग की है. इसको लेकर मसूरी एसोसिएशन ने नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी यूडी तिवारी (Executive Officer UD Tiwari) को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर धरना व विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.

मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल (President Rajat Agarwal) ने कहा कि नगर पालिका ने ₹50 लाख से ज्यादा खर्च कर दो सिटी बसों को खरीदा था. हालांकि, पूर्व में इन बसों का संचालन भी किया गया लेकिन दुःख की बात ये है कि लाखों की लागत से खरीदी गई एक बस 3 साल से लाइब्रेरी किंक्रेग रोड पर खड़ी है. दूसरी बस का संचालन भी पिछले दिनों रोक दिया गया है. इस कारण मसूरी झड़ीपानी, बार्लोगंज, इंदिरा कॉलोनी, शिव कॉलोनी, हैप्पी वेली, हाथी पांव आदि की जनता को शहर में आने-जाने हेतु बहुत अधिक कठिनाई हो रही है.

मसूरी में सिटी बस के संचालन की मांग

उन्होंने कहा कि खासकर स्कूली बच्चों और ऑफिस जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लेकिन नगर पालिका के अधिकारी और जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. नगर पालिका ने ₹50 लाख कीमत की दो बसें खरीदीं थीं. इन बसों का उपयोग में ना आना जनता के पैसों का दुरुपयोग है और जनता के साथ नाइंसाफी है.
पढ़ें- चंपावत विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा इस्तीफा

उन्होंने कहा कि अगर जल्द पालिका प्रशासन द्वारा सिटी बस का संचालन 15 दिनों के भीतर शुरू नहीं किया गया, तो 5 मई को मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य और मसूरी की जनता के साथ बार्लोगंज, सेंट जॉर्ज कॉलेज के गेट के सामने विरोध-प्रदर्शन व धरना देंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी पालिका प्रशासन की होगी.

मसूरी: ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन (Mussoorie Traders and Welfare Association) ने नगर पालिका परिषद से शहर में सिटी बस संचालन (operation of city bus in mussoorie) करने की मांग की है. इसको लेकर मसूरी एसोसिएशन ने नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी यूडी तिवारी (Executive Officer UD Tiwari) को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर धरना व विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.

मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल (President Rajat Agarwal) ने कहा कि नगर पालिका ने ₹50 लाख से ज्यादा खर्च कर दो सिटी बसों को खरीदा था. हालांकि, पूर्व में इन बसों का संचालन भी किया गया लेकिन दुःख की बात ये है कि लाखों की लागत से खरीदी गई एक बस 3 साल से लाइब्रेरी किंक्रेग रोड पर खड़ी है. दूसरी बस का संचालन भी पिछले दिनों रोक दिया गया है. इस कारण मसूरी झड़ीपानी, बार्लोगंज, इंदिरा कॉलोनी, शिव कॉलोनी, हैप्पी वेली, हाथी पांव आदि की जनता को शहर में आने-जाने हेतु बहुत अधिक कठिनाई हो रही है.

मसूरी में सिटी बस के संचालन की मांग

उन्होंने कहा कि खासकर स्कूली बच्चों और ऑफिस जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लेकिन नगर पालिका के अधिकारी और जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. नगर पालिका ने ₹50 लाख कीमत की दो बसें खरीदीं थीं. इन बसों का उपयोग में ना आना जनता के पैसों का दुरुपयोग है और जनता के साथ नाइंसाफी है.
पढ़ें- चंपावत विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा इस्तीफा

उन्होंने कहा कि अगर जल्द पालिका प्रशासन द्वारा सिटी बस का संचालन 15 दिनों के भीतर शुरू नहीं किया गया, तो 5 मई को मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य और मसूरी की जनता के साथ बार्लोगंज, सेंट जॉर्ज कॉलेज के गेट के सामने विरोध-प्रदर्शन व धरना देंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी पालिका प्रशासन की होगी.

Last Updated : Apr 21, 2022, 2:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.