ETV Bharat / state

जॉर्ज एवरेस्ट हिस्टोरिकल प्लेस पर बढ़ा विवाद, मनमर्जी से नियम चलाने का आरोप, स्थानीय लोगों से भी वसूला जा रहा चार्ज - पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज

George Everest uproar Mussoorie मसूरी जॉर्ज एवरेस्ट को लेकर लगातार बवाल बढ़ता जा रहा है. वहीं, इस बवाल पर पर्यटन विभाग के अधिकारी से बातचीत की गई, तो उन्होंने अजीबोगरीब बयान दिया. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 14, 2023, 4:31 PM IST

Updated : Oct 14, 2023, 10:05 PM IST

मसूरी जॉर्ज एवरेस्ट के ठेकेदार को लेकर बवाल ने पकड़ा तूल

मसूरी: उत्तराखंड पर्यटन विभाग द्वारा मसूरी स्थित जॉर्ज एवरेस्ट हिस्टोरिकल प्लेस को एक निजी ठेकेदार को हेलीकॉप्टर राइड ओर मेंटेनेंस के लिए लीज पर दे दिया गया है. आरोप है कि इसके बाद निजी ठेकेदार द्वारा जॉर्ज एवरेस्ट को लेकर मनमर्जी के अनुसार नियम बनाए गए हैं. जिसके तहत सबसे पहले जॉर्ज एवरेस्ट के रास्ते से होकर जाने वाले सार्वजनिक रास्ते को बंद कर दिया गया है. यहां से जाने का केवल एक रास्ता है, जिससे जॉर्ज एवरेस्ट के आगे जिनकी संपत्ति या मकान हैं, उनका रास्ता पूरी तरह से ब्लॉक हो गया है.

मसूरी जॉर्ज एवरेस्ट के ठेकेदार को लेकर बवाल ने पकड़ा तूल

टैक्सी ड्राइवरों से ठेकेदार द्वारा मोटी रकम वसूलने का आरोप: आरोप है कि पर्यटन विभाग के ठेकेदार ने इन लोगों के घरों और दुकानों के आगे कई फीट बड़े लोहे के एंगल और जालियां लगा दी हैं. साथ ही पर्यटन विभाग की भूमि से कई किलोमीटर आगे एक बैरियर भी लगा दिया गया है, जहां पर यह सभी पर्यटकों को रोककर वहां से अपनी गाड़ियों में जाने के लिए मजबूर करता है. इसके लिए एक मोटी रकम वसूलने का आरोप है. आरोप है कि पैसे नहीं देने पर टैक्सी ड्राइवर को कई किलोमीटर पहले रोककर उसे आगे आने की अनुमति नहीं देता है.

मसूरी जॉर्ज एवरेस्ट को लेकर ठेकेदार कर रहा मनमानी

मसूरी की छवि पर्यटकों के सामने धूमिल: पर्यटकों ने कहा कि 1 घंटे में उनसे ₹10,000 लिए गए हैं. देश में सातवां अजूबा ताजमहल में जाने का भी इतना पैसा नहीं देना पड़ता है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेकेदार इस तरह की मनमानी करके मसूरी की छवि को आने वाले पर्यटकों के सामने धूमिल कर रहा है. स्थानीय लोगों ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से भी इस संबंध में बात की, लेकिन कोई हल नहीं निकला है.

George Everest uproar Mussoorie
सर जाॅर्ज एवरेस्ट हाउस

मसूरी वालों को ब्रिटिश काल की आ रही याद: पर्यटन विभाग के इस प्राइवेट ठेकेदार ने जॉर्ज एवरेस्ट में लोकल की एंट्री बंद कर दी है. इन सभी नियम कानून से मसूरी वालों को एक बार फिर से ब्रिटिश कालीन समय याद आ रहा है, जब माल रोड पर लिखा होता था कि लोकल एंड डॉग्स नॉट अलाउड. हालांकि ठेकेदार की इस मनमानी का स्थानीय लोगों और टैक्सी ड्राइवरों ने विरोध किया है.

George Everest uproar Mussoorie
इसी चक्की में होती है चूना, सुर्खी, मेथी और उड़द की दाल की पिसाई

ये भी पढ़ें: मसूरी जॉर्ज एवरेस्ट में प्रवेश शुल्क लेने पर भड़के लोग, जमकर किया प्रदर्शन

पर्यटन विभाग के अधिकारी का बयान: पर्यटन विभाग के साहसिक विंग के प्रमुख कर्नल अश्विनी पुंडीर ने कहा कि मसूरी के लोग गुंडागर्दी कर रहे हैं और यह केवल वहां के स्थानीय नगर पालिका के चुनाव की वजह से हो रहा है. जब उनसे नियम कानून की बात पूछी गई, तो उनका कहना था कि सारे नियम कानून वेबसाइट पर डाले हुए हैं. कोई भी वहां से पढ़ सकता है. हालांकि ऐसा कुछ भी पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर नहीं है. पर्यटन विभाग के अधिकारी का कहना है कि जॉर्ज एवरेस्ट को निजी कंपनी के हाथ देने का फैसला कैबिनेट का है और इसमें अब कुछ नहीं किया जा सकता है. इसका ओपन टेंडर हुआ है और टेंडर प्रक्रिया के तहत निजी ठेकेदार को जॉर्ज एवरेस्ट हेलीकॉप्टर राइड और संचालन के लिए दिया गया है.

  • मसूरी के जॉर्ज एवरेस्ट और शिफन कोर्ट मामले मे उत्तराखंड क्रांति दल की एक तथ्यान्वेषी टीम स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर एक रिपोर्ट तैयार करेगी और आगे आंदोलन कि भूमिका तैयार करेगी ।
    उत्तराखण्ड क्रांति दल उत्तराखंडियों के अधिकार की लड़ाई लड़ता रहेगा l pic.twitter.com/H1Jb7Ia4GA

    — Pooran Singh Kathait (@pskathaitukd) October 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • उक्रांद की टीम को मसूरी निवासी श्री मोहित शाह ने बताया कि जॉर्ज एवेरेस्ट के जिस मार्ग पर राजस एयरोस्पोर्ट्स ने बैरियर लगाया है वो ना पर्यटन विभाग, ना कंपनी की है, वो जमीन उनकी है और स्थानीय निवासियों के आने-जाने का मार्ग है l बैरियर लगाकर कांट्रेक्टर कंपनी अवैध वसूली कर रही है l pic.twitter.com/fL9RSdDwFY

    — Uttarakhand Kranti Dal (@UKD4Uttarakhand) October 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • मसूरी जॉर्ज एवेरेस्ट पर राजस एयरोस्पोर्ट्स कंपनी द्वारा अवैध वसूली के लिए लगाए गए बैरियर को उक्रांद की टीम ने हटा दिया, अगर कंपनी द्वारा फिर से स्थानीय निवासियों के रास्ते को बैरियर लगाकर रोकने और अवैध वसूली की गई तो बैरियर को उखाड़ फेंक दिया जायेगा l pic.twitter.com/paITJRC71W

    — Uttarakhand Kranti Dal (@UKD4Uttarakhand) October 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: Memorandum To CM: मसूरी के ट्रेडर्स ने जॉर्ज एवरेस्ट हाउस की टेंडर प्रक्रिया पर उठाए सवाल, जांच की मांग

मसूरी जॉर्ज एवरेस्ट के ठेकेदार को लेकर बवाल ने पकड़ा तूल

मसूरी: उत्तराखंड पर्यटन विभाग द्वारा मसूरी स्थित जॉर्ज एवरेस्ट हिस्टोरिकल प्लेस को एक निजी ठेकेदार को हेलीकॉप्टर राइड ओर मेंटेनेंस के लिए लीज पर दे दिया गया है. आरोप है कि इसके बाद निजी ठेकेदार द्वारा जॉर्ज एवरेस्ट को लेकर मनमर्जी के अनुसार नियम बनाए गए हैं. जिसके तहत सबसे पहले जॉर्ज एवरेस्ट के रास्ते से होकर जाने वाले सार्वजनिक रास्ते को बंद कर दिया गया है. यहां से जाने का केवल एक रास्ता है, जिससे जॉर्ज एवरेस्ट के आगे जिनकी संपत्ति या मकान हैं, उनका रास्ता पूरी तरह से ब्लॉक हो गया है.

मसूरी जॉर्ज एवरेस्ट के ठेकेदार को लेकर बवाल ने पकड़ा तूल

टैक्सी ड्राइवरों से ठेकेदार द्वारा मोटी रकम वसूलने का आरोप: आरोप है कि पर्यटन विभाग के ठेकेदार ने इन लोगों के घरों और दुकानों के आगे कई फीट बड़े लोहे के एंगल और जालियां लगा दी हैं. साथ ही पर्यटन विभाग की भूमि से कई किलोमीटर आगे एक बैरियर भी लगा दिया गया है, जहां पर यह सभी पर्यटकों को रोककर वहां से अपनी गाड़ियों में जाने के लिए मजबूर करता है. इसके लिए एक मोटी रकम वसूलने का आरोप है. आरोप है कि पैसे नहीं देने पर टैक्सी ड्राइवर को कई किलोमीटर पहले रोककर उसे आगे आने की अनुमति नहीं देता है.

मसूरी जॉर्ज एवरेस्ट को लेकर ठेकेदार कर रहा मनमानी

मसूरी की छवि पर्यटकों के सामने धूमिल: पर्यटकों ने कहा कि 1 घंटे में उनसे ₹10,000 लिए गए हैं. देश में सातवां अजूबा ताजमहल में जाने का भी इतना पैसा नहीं देना पड़ता है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेकेदार इस तरह की मनमानी करके मसूरी की छवि को आने वाले पर्यटकों के सामने धूमिल कर रहा है. स्थानीय लोगों ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से भी इस संबंध में बात की, लेकिन कोई हल नहीं निकला है.

George Everest uproar Mussoorie
सर जाॅर्ज एवरेस्ट हाउस

मसूरी वालों को ब्रिटिश काल की आ रही याद: पर्यटन विभाग के इस प्राइवेट ठेकेदार ने जॉर्ज एवरेस्ट में लोकल की एंट्री बंद कर दी है. इन सभी नियम कानून से मसूरी वालों को एक बार फिर से ब्रिटिश कालीन समय याद आ रहा है, जब माल रोड पर लिखा होता था कि लोकल एंड डॉग्स नॉट अलाउड. हालांकि ठेकेदार की इस मनमानी का स्थानीय लोगों और टैक्सी ड्राइवरों ने विरोध किया है.

George Everest uproar Mussoorie
इसी चक्की में होती है चूना, सुर्खी, मेथी और उड़द की दाल की पिसाई

ये भी पढ़ें: मसूरी जॉर्ज एवरेस्ट में प्रवेश शुल्क लेने पर भड़के लोग, जमकर किया प्रदर्शन

पर्यटन विभाग के अधिकारी का बयान: पर्यटन विभाग के साहसिक विंग के प्रमुख कर्नल अश्विनी पुंडीर ने कहा कि मसूरी के लोग गुंडागर्दी कर रहे हैं और यह केवल वहां के स्थानीय नगर पालिका के चुनाव की वजह से हो रहा है. जब उनसे नियम कानून की बात पूछी गई, तो उनका कहना था कि सारे नियम कानून वेबसाइट पर डाले हुए हैं. कोई भी वहां से पढ़ सकता है. हालांकि ऐसा कुछ भी पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर नहीं है. पर्यटन विभाग के अधिकारी का कहना है कि जॉर्ज एवरेस्ट को निजी कंपनी के हाथ देने का फैसला कैबिनेट का है और इसमें अब कुछ नहीं किया जा सकता है. इसका ओपन टेंडर हुआ है और टेंडर प्रक्रिया के तहत निजी ठेकेदार को जॉर्ज एवरेस्ट हेलीकॉप्टर राइड और संचालन के लिए दिया गया है.

  • मसूरी के जॉर्ज एवरेस्ट और शिफन कोर्ट मामले मे उत्तराखंड क्रांति दल की एक तथ्यान्वेषी टीम स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर एक रिपोर्ट तैयार करेगी और आगे आंदोलन कि भूमिका तैयार करेगी ।
    उत्तराखण्ड क्रांति दल उत्तराखंडियों के अधिकार की लड़ाई लड़ता रहेगा l pic.twitter.com/H1Jb7Ia4GA

    — Pooran Singh Kathait (@pskathaitukd) October 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • उक्रांद की टीम को मसूरी निवासी श्री मोहित शाह ने बताया कि जॉर्ज एवेरेस्ट के जिस मार्ग पर राजस एयरोस्पोर्ट्स ने बैरियर लगाया है वो ना पर्यटन विभाग, ना कंपनी की है, वो जमीन उनकी है और स्थानीय निवासियों के आने-जाने का मार्ग है l बैरियर लगाकर कांट्रेक्टर कंपनी अवैध वसूली कर रही है l pic.twitter.com/fL9RSdDwFY

    — Uttarakhand Kranti Dal (@UKD4Uttarakhand) October 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • मसूरी जॉर्ज एवेरेस्ट पर राजस एयरोस्पोर्ट्स कंपनी द्वारा अवैध वसूली के लिए लगाए गए बैरियर को उक्रांद की टीम ने हटा दिया, अगर कंपनी द्वारा फिर से स्थानीय निवासियों के रास्ते को बैरियर लगाकर रोकने और अवैध वसूली की गई तो बैरियर को उखाड़ फेंक दिया जायेगा l pic.twitter.com/paITJRC71W

    — Uttarakhand Kranti Dal (@UKD4Uttarakhand) October 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: Memorandum To CM: मसूरी के ट्रेडर्स ने जॉर्ज एवरेस्ट हाउस की टेंडर प्रक्रिया पर उठाए सवाल, जांच की मांग

Last Updated : Oct 14, 2023, 10:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.