ETV Bharat / state

मसूरी छात्र संघ अध्यक्ष ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, बिना परीक्षा पास करने की मांग - Chief Minister Trivendra singh Rawat

मसूरी मुंसिपल पोस्ट ग्रेजुएट काॅलेज के छात्र संघ अध्यक्ष प्रिंस पवार के नेतृत्व में छात्रसंध द्वारा मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री को एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन भेजा है. जिसमें उन्होंने छात्रों को बिना परीक्षा के अगली क्लास में प्रन्नोत करने की मांग की.

एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : May 3, 2020, 9:33 AM IST

Updated : May 25, 2020, 6:23 PM IST

मसूरी: मुंसिपल पोस्ट ग्रेजुएट काॅलेज के छात्र संघ अध्यक्ष प्रिंस पवार के नेतृत्व में छात्रसंध द्वारा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत को एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन भेजा है. जिसमें उन्होंने परीक्षा तिथि को वापस लेने और छात्र-छात्राओं को बिना परीक्षा के अगली क्लास में प्रन्नोत करने की मांग की.

छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस पवार ने कहा कि कोरोना महामारी पर रोक लगाने के लिए पूरे देश में लाॅकडाउन लागू है. जिसके कारण शैक्षिक गतिविधियां बाधित हो गई है. जिसके चलते महाविद्यालय में कक्षाएं संचालित नहीं हो पाई है ना ही पाठ्यक्रम पूरा हुआ है. ऐसे में बिना पाठ्यक्रम पूरा हुए बगैर परीक्षाएं आयोजित करना गलत है.

एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

उन्होंने बताया कि उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा ऑनलाइन परीक्षाएं कराने के आदेश पर महाविद्यालय द्वारा तैयारी की जा रही है. जिसको लेकर कॉलेज प्रबंधन समिति द्वारा ऑनलाइन कक्षाएं तो शुरू की गई है. लेकिन पहाड़ के दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले छात्र-छात्राओं के पास इंटरनेट सुविधा ना होने के कारण आनलाइन शिक्षा से वंचित रह गए हैं. ऐसे में सभी छात्र-छात्राओं के भविष्य को खतरा उत्पन्न हो गया है.

एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

पढ़ें- देहरादून: बुजुर्गों की मदद को सामने आयी पुलिस, वृद्धा आश्रम को लिया गोद

वहीं, छात्र संघ अध्यक्ष ने कहा कि ऑनलाइन फार्म भरने की सुविधा उपलब्ध नहीं है. साथ ही कुछ परिवार ऐसे हैं जो परीक्षा फीस देने में भी सक्षम नहीं है. वे छात्र-छात्राएं परिक्षा से वंचित रह जाएंगे. ऐसे में छात्रसंघ ने उच्च शिक्षा मंत्री के निर्देशों का विरोध किया है. इस मौके पर विश्वविद्यालय छात्र प्रतिनिधि अमित पवार भी मौजूद थे.

मसूरी: मुंसिपल पोस्ट ग्रेजुएट काॅलेज के छात्र संघ अध्यक्ष प्रिंस पवार के नेतृत्व में छात्रसंध द्वारा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत को एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन भेजा है. जिसमें उन्होंने परीक्षा तिथि को वापस लेने और छात्र-छात्राओं को बिना परीक्षा के अगली क्लास में प्रन्नोत करने की मांग की.

छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस पवार ने कहा कि कोरोना महामारी पर रोक लगाने के लिए पूरे देश में लाॅकडाउन लागू है. जिसके कारण शैक्षिक गतिविधियां बाधित हो गई है. जिसके चलते महाविद्यालय में कक्षाएं संचालित नहीं हो पाई है ना ही पाठ्यक्रम पूरा हुआ है. ऐसे में बिना पाठ्यक्रम पूरा हुए बगैर परीक्षाएं आयोजित करना गलत है.

एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

उन्होंने बताया कि उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा ऑनलाइन परीक्षाएं कराने के आदेश पर महाविद्यालय द्वारा तैयारी की जा रही है. जिसको लेकर कॉलेज प्रबंधन समिति द्वारा ऑनलाइन कक्षाएं तो शुरू की गई है. लेकिन पहाड़ के दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले छात्र-छात्राओं के पास इंटरनेट सुविधा ना होने के कारण आनलाइन शिक्षा से वंचित रह गए हैं. ऐसे में सभी छात्र-छात्राओं के भविष्य को खतरा उत्पन्न हो गया है.

एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

पढ़ें- देहरादून: बुजुर्गों की मदद को सामने आयी पुलिस, वृद्धा आश्रम को लिया गोद

वहीं, छात्र संघ अध्यक्ष ने कहा कि ऑनलाइन फार्म भरने की सुविधा उपलब्ध नहीं है. साथ ही कुछ परिवार ऐसे हैं जो परीक्षा फीस देने में भी सक्षम नहीं है. वे छात्र-छात्राएं परिक्षा से वंचित रह जाएंगे. ऐसे में छात्रसंघ ने उच्च शिक्षा मंत्री के निर्देशों का विरोध किया है. इस मौके पर विश्वविद्यालय छात्र प्रतिनिधि अमित पवार भी मौजूद थे.

Last Updated : May 25, 2020, 6:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.