ETV Bharat / state

SDM ने होटलों में चलाया चेकिंग अभियान, कोविड-19 को लेकर दिए निर्देश - Checking campaign in Mussoorie hotels

मसूरी एसडीएम द्वारा होटलों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. कोविड-19 और अनलॉक 4.0 के दौरान नियम का उल्लंघन करने वाले होटलों पर कार्रवाई की गई.

mussoorie
होटलों में चलाया चेकिंग अभियान
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 9:02 AM IST

मसूरी: एसडीएम मनीष कुमार ने पुलिस बल के साथ शहर के विभिन्न होटलों में सघन चेकिंग अभियान चलाया. उन्होंने अन्य राज्यों से आने वाले पर्यटकों की जानकारी ली. अभियान में पाया गया कि कई होटल मालिक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, जिन पर कार्रवाई की जाएगी.

होटलों में चलाया चेकिंग अभियान

आपको बता दें कि कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइन के अनुसार अनलाॅक 4.0 के तहत पर्यटकों को होटल में ठहराये जाने के लिये तीन कोविड के टेस्ट मान्य हैं. इनमें आरटी-पीसीआर टेस्ट, टू-नोट और सीबी नोट हैं. वहीं, एंटीजन टेस्ट होटल में ठहरने के लिये मान्य नहीं है.

मसूरी एसडीएम ने कहा कि उन्होंने निरीक्षण में पाया कि कई होटलों द्वारा एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट लेकर पर्यटकों को रूम दिये गए हैं, जो नियमानुसार गलत है. कोविड-19 और अनलाॅक के नियमों के बारे में मसूरी होटल एसोसिएशन को पूर्व में ही अवगत करा दिया गया था. ऐसे में अगर कोई भी नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड HC हर हफ्ते करेगा कोरोना संक्रमण की समीक्षा, यहां पढ़ें सभी संबंधित खबरें

उन्होंने कहा कि चेकिंग के दौरान कई होटलों द्वारा नियमों का उल्लंघन पाया गया है. इसको लेकर चालान के साथ दंडात्मक कार्रवाई होना सुनिश्चित है. वहीं, कई होटल संचालकों को चेतावनी भी दी गई है कि चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा.

एसडीएम ने लोगों से अपील है कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर सजग रहें. घर से बाहर निकलते हुए मास्क अनिवार्य रूप से पहनें व 2 गज की दूरी रखें. शासन-प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का हर हाल में पालन करें.

मसूरी: एसडीएम मनीष कुमार ने पुलिस बल के साथ शहर के विभिन्न होटलों में सघन चेकिंग अभियान चलाया. उन्होंने अन्य राज्यों से आने वाले पर्यटकों की जानकारी ली. अभियान में पाया गया कि कई होटल मालिक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, जिन पर कार्रवाई की जाएगी.

होटलों में चलाया चेकिंग अभियान

आपको बता दें कि कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइन के अनुसार अनलाॅक 4.0 के तहत पर्यटकों को होटल में ठहराये जाने के लिये तीन कोविड के टेस्ट मान्य हैं. इनमें आरटी-पीसीआर टेस्ट, टू-नोट और सीबी नोट हैं. वहीं, एंटीजन टेस्ट होटल में ठहरने के लिये मान्य नहीं है.

मसूरी एसडीएम ने कहा कि उन्होंने निरीक्षण में पाया कि कई होटलों द्वारा एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट लेकर पर्यटकों को रूम दिये गए हैं, जो नियमानुसार गलत है. कोविड-19 और अनलाॅक के नियमों के बारे में मसूरी होटल एसोसिएशन को पूर्व में ही अवगत करा दिया गया था. ऐसे में अगर कोई भी नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड HC हर हफ्ते करेगा कोरोना संक्रमण की समीक्षा, यहां पढ़ें सभी संबंधित खबरें

उन्होंने कहा कि चेकिंग के दौरान कई होटलों द्वारा नियमों का उल्लंघन पाया गया है. इसको लेकर चालान के साथ दंडात्मक कार्रवाई होना सुनिश्चित है. वहीं, कई होटल संचालकों को चेतावनी भी दी गई है कि चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा.

एसडीएम ने लोगों से अपील है कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर सजग रहें. घर से बाहर निकलते हुए मास्क अनिवार्य रूप से पहनें व 2 गज की दूरी रखें. शासन-प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का हर हाल में पालन करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.