मसूरी: गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर मसूरी नगर पालिका परिषद में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में गणतंत्र दिवस के मौके पर 7 विभागों से 7 लोगों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही किसी भी प्रकार की प्लास्टिक का प्रयोग न करने का भी आह्वान किया.
बैठक में तय किया गया कि गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मसूरी भाजपा विधायक गणेश जोशी होंगे. सुबह 11:00 बजे मसूरी के सर्वे चौक पर राष्ट्रध्वज फहराया जाएगा. बैठक में पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने शहर को साफ सुथरा रखने के निर्देश दिए.
पढ़ें- अल्पसंख्यकों के हितों के लिए गंभीर नहीं अधिकारी, उपाध्यक्ष ने लगाई फटकार
वहीं, गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम को लेकर पुलिस भी अपने स्तर पर तैयारी कर रही है. नगर की मुख्य सड़कों और भीड़भाड़ वाली जगहों पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगें. इसके साथ ही मसूरी में बाहर से आने वालों पर पुलिस की खास नजर रहेगी.