मसूरी: पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के निर्देश पर वारंटी और फरार आरोपियों की धरपकड़ चल रही है. इसी के तहत मसूरी पुलिस ने एक वारंटी अभियुक्त को देहरादून के सहस्त्रधारा रोड से गिरफ्तार किया है, जो पिछले 9 सालों से फरार चल रहा था. कोर्ट ने उसके खिलाफ स्थायी गैर जमानती वारंट जारी किया था.
मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह कोहली ने बताया साल 2013 में आरोपी लीचीं उर्फ तेनजिन नीमा पुत्र छुब्बल, निवासी डिक रोड निकट कंपनी गार्डन मसूरी के खिलाफ जमीन विवाद और मारपीट मामले में धारा 323/504 में मुकदमा दर्ज किया गया था. आरोपी तभी से मामले में फरार चल रहा था. जिसे मसूरी पुलिस ने देहरादून सहस्त्र धारा रोड स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया है.
मसूरी कोतवाल ने कहा आरोपी तेनजिन नीमा वर्ष 2013 से एक मुकदमे में वांछित चल रहा था. जो लगातार फरार चल रहा था. न्यायालय से उसके के विरुद्ध स्थायी गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया था, लेकिन वह सालों से वह मामले में फरार चल रहा था.
ये भी पढ़ें: रुद्रपुर में पंजाबी ढाबे की आड़ में डोडा का कारोबार, संचालक सहित दो आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने कहा पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड ने वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया है. जिसको लेकर एसएसपी देहरादून ने इनामी और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं. जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक नगर और सीओ मसूरी के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक मसूरी ने टीम गठित की.
गठित टीम ने अभियुक्त के संभावित ठिकानों पर दबिश दी. मुखबिर के सुचना पर पुलिस टीम ने आरोपी के संबंध में पूछताछ की. जिसके बाद मसूरी पुलिस ने देहरादून सहस्त्रधारा स्थित अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. जहां से अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया.