ETV Bharat / state

मसूरी पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, दो नाबालिग आरोपियों समेत तीन को पकड़ा

पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का माल भी बरामद कर लिया है. पुलिस अभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.

author img

By

Published : Feb 25, 2021, 10:18 PM IST

Mussoorie theft case news
Mussoorie theft case news

मसूरी: मालरोड पर पटरी व्यापारी की दुकान में हुई चोरी का मसूरी कोतवाली पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस दो नाबालिग समेत तीन आरोपियों को पकड़ा है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने जुर्म कबूल किया है.

पुलिस के मुताबिक बीती एक फरवरी को स्थानीय निवासी मनवीर सिंह ने मसूरी कोतवाली में एक तहरीर दी थी. उन्होंने कहा था कि 31 जनवरी की रात को अज्ञात लोगों ने उनकी दुकान में चोरी की वारताद को अंजाम दिया है. चोर उनकी दुकान में रखी जैकेट और लोअर पर हाथ साफ कर गए हैं.

पढ़ें- नवविवाहित आत्महत्या का मामला: कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री पूनम का बेटा गिरफ्तार, पांच लोग अभी भी फरार

चोरों की तलाश में पुलिस की एक टीम गठित की गई. 24 फरवरी को उप निरीक्षक सूरज कंडारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दो नाबालिग आरोपियों सहित आरोपी प्रशांत शर्मा पुत्र मनोज कुमार निवासी कंकरखेड़ा मेरठ उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से चोरी के जैकेट और लोअर समेत अन्य सामान बरामद हुआ है. नाबालिग आरोपियों को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा, जबकि बालिग आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

मसूरी: मालरोड पर पटरी व्यापारी की दुकान में हुई चोरी का मसूरी कोतवाली पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस दो नाबालिग समेत तीन आरोपियों को पकड़ा है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने जुर्म कबूल किया है.

पुलिस के मुताबिक बीती एक फरवरी को स्थानीय निवासी मनवीर सिंह ने मसूरी कोतवाली में एक तहरीर दी थी. उन्होंने कहा था कि 31 जनवरी की रात को अज्ञात लोगों ने उनकी दुकान में चोरी की वारताद को अंजाम दिया है. चोर उनकी दुकान में रखी जैकेट और लोअर पर हाथ साफ कर गए हैं.

पढ़ें- नवविवाहित आत्महत्या का मामला: कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री पूनम का बेटा गिरफ्तार, पांच लोग अभी भी फरार

चोरों की तलाश में पुलिस की एक टीम गठित की गई. 24 फरवरी को उप निरीक्षक सूरज कंडारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दो नाबालिग आरोपियों सहित आरोपी प्रशांत शर्मा पुत्र मनोज कुमार निवासी कंकरखेड़ा मेरठ उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से चोरी के जैकेट और लोअर समेत अन्य सामान बरामद हुआ है. नाबालिग आरोपियों को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा, जबकि बालिग आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.