ETV Bharat / state

मसूरी पुलिस ने कच्ची शराब के तस्करों को किया गिरफ्तार - मसूरी पुलिस का एक्शन न्यूज

मसूरी पुलिस शराब माफिया के खिलाफ लगातार मुहिम चलाए हुए है. इसी क्रम में पुलिस ने 18 लीटर कच्ची शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.

मसूरी पुलिस की मुहिम
मसूरी पुलिस की मुहिम
author img

By

Published : May 27, 2021, 1:39 PM IST

मसूरी: स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार शराब माफिया पर शिकंजा कसा जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो शराब माफिया को 18 लीटर कच्ची शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर वह पुलिस टीम के साथ कलासुआ खोली के पास पहुंचे. वहां पर उन्होंने दो युवकों को 18 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया.

पुलिस ने पकड़े गए बलबीर जवानी, पुत्र धन सिंह 32 वर्षीय निवासी ग्राम नाली कलासुआ खोली मसूरी और नक्शा नवाब शाह पुत्र प्रेमचंद निवासी गंगोरी थाना बनारी मनेरी भटवाड़ी उत्तरकाशी के खिलाफ धारा 60 और 188 डीएम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. उन्होंने कहा कि कच्ची शराब तस्करों से लगातार पूछताछ की जा रही है. जल्द ही पूरे गिरोह का पता भी चल जाएगा.

पढ़ें: कोरोना की रफ्तार घटी तो बेड हुए खाली, ऑक्सीजन की डिमांड में 50 फीसदी तक कमी

उन्होंने कहा कि इन दिनों मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में कोरोना कर्फ्यू के कारण अंग्रेजी शराब की दुकानें बंद हैं. इसी कारण कच्ची शराब के माफिया सक्रिय हो गए हैं. इसको लेकर लगातार उन्हें शिकायत मिल रही थी. इसलिए एक टीम बनाकर शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई की गई.

मसूरी: स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार शराब माफिया पर शिकंजा कसा जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो शराब माफिया को 18 लीटर कच्ची शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर वह पुलिस टीम के साथ कलासुआ खोली के पास पहुंचे. वहां पर उन्होंने दो युवकों को 18 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया.

पुलिस ने पकड़े गए बलबीर जवानी, पुत्र धन सिंह 32 वर्षीय निवासी ग्राम नाली कलासुआ खोली मसूरी और नक्शा नवाब शाह पुत्र प्रेमचंद निवासी गंगोरी थाना बनारी मनेरी भटवाड़ी उत्तरकाशी के खिलाफ धारा 60 और 188 डीएम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. उन्होंने कहा कि कच्ची शराब तस्करों से लगातार पूछताछ की जा रही है. जल्द ही पूरे गिरोह का पता भी चल जाएगा.

पढ़ें: कोरोना की रफ्तार घटी तो बेड हुए खाली, ऑक्सीजन की डिमांड में 50 फीसदी तक कमी

उन्होंने कहा कि इन दिनों मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में कोरोना कर्फ्यू के कारण अंग्रेजी शराब की दुकानें बंद हैं. इसी कारण कच्ची शराब के माफिया सक्रिय हो गए हैं. इसको लेकर लगातार उन्हें शिकायत मिल रही थी. इसलिए एक टीम बनाकर शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.