ETV Bharat / state

मसूरी नगर पालिका का कारनामा, PWD की भूमि पर अवैध कब्जा कर बना डाली दुकानें

मसूरी नगर पालिका द्वारा पीडब्ल्यूडी की जमीन पर कब्जा (PWD land grab) करने का नया मामला सामने आया है. भूमि पर अतिक्रमण कर दुकानों का निर्माण कराया गया है. लोक निर्माण विभाग द्वारा नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को नोटिस भेजकर तत्काल प्रभाव से दुकानों के निर्माण पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 4, 2022, 1:59 PM IST

मसूरीः नगर पालिका परिषद का नया कारनामा सामने आया है. नगर पालिका मसूरी द्वारा लोक निर्माण विभाग की भूमि पर अतिक्रमण कर दुकानों का निर्माण (PWD land grab) करा दिया गया है. इसको लेकर लोक निर्माण विभाग द्वारा नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को नोटिस भेजकर तत्काल प्रभाव से दुकानों के निर्माण पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं.

बता दें कि हाल में ही नगर पालिका, जिला प्रशासन, लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों द्वारा एसडीएम मसूरी नरेश चंद्र दुर्गापाल के नेतृत्व में मसूरी में सड़क किनारे हो रखे अस्थाई और स्थाई अतिक्रमण को हटाया गया था, जिसके बाद एसडीएम मसूरी द्वारा सभी विभागों को निर्देशित किया गया था कि किसी भी प्रकार का अतिक्रमण उनके कार्य क्षेत्र में नहीं होना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः पलभर में मिट्टी हुई जीवनभर की जमा पूंजी, अब टेंट में रहने को मजबूर आपदा पीड़ित रामेश्वरी देवी

लेकिन नगर पालिका प्रशासन मसूरी ने एमपीजी कॉलेज के पास पार्किंग के साथ लोक निर्माण विभाग की भूमि पर करीब एक दर्जन अवैध दुकानों के टीन शेड डालकर अतिक्रमण कर लिया है. इसको लेकर लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता चतुर्थ प्रांतीय खंड देहरादून ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मसूरी को नोटिस भेजा है.

अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग देहरादून को भी पत्र प्रेषित कर जानकारी दी गई है कि नगर पालिका द्वारा अवैध दुकानों का निर्माण बिना उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाए हुए किया जा रहा है. आपको बता दें कि नगर पालिका द्वारा कई पूर्व में भी कई जगह हटाए गए अतिक्रमण की जगह पर दुकानों का निर्माण कराया गया है जिसकी कोई अनुमति शासन स्तर से प्राप्त नहीं हुई है.

मसूरीः नगर पालिका परिषद का नया कारनामा सामने आया है. नगर पालिका मसूरी द्वारा लोक निर्माण विभाग की भूमि पर अतिक्रमण कर दुकानों का निर्माण (PWD land grab) करा दिया गया है. इसको लेकर लोक निर्माण विभाग द्वारा नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को नोटिस भेजकर तत्काल प्रभाव से दुकानों के निर्माण पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं.

बता दें कि हाल में ही नगर पालिका, जिला प्रशासन, लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों द्वारा एसडीएम मसूरी नरेश चंद्र दुर्गापाल के नेतृत्व में मसूरी में सड़क किनारे हो रखे अस्थाई और स्थाई अतिक्रमण को हटाया गया था, जिसके बाद एसडीएम मसूरी द्वारा सभी विभागों को निर्देशित किया गया था कि किसी भी प्रकार का अतिक्रमण उनके कार्य क्षेत्र में नहीं होना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः पलभर में मिट्टी हुई जीवनभर की जमा पूंजी, अब टेंट में रहने को मजबूर आपदा पीड़ित रामेश्वरी देवी

लेकिन नगर पालिका प्रशासन मसूरी ने एमपीजी कॉलेज के पास पार्किंग के साथ लोक निर्माण विभाग की भूमि पर करीब एक दर्जन अवैध दुकानों के टीन शेड डालकर अतिक्रमण कर लिया है. इसको लेकर लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता चतुर्थ प्रांतीय खंड देहरादून ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मसूरी को नोटिस भेजा है.

अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग देहरादून को भी पत्र प्रेषित कर जानकारी दी गई है कि नगर पालिका द्वारा अवैध दुकानों का निर्माण बिना उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाए हुए किया जा रहा है. आपको बता दें कि नगर पालिका द्वारा कई पूर्व में भी कई जगह हटाए गए अतिक्रमण की जगह पर दुकानों का निर्माण कराया गया है जिसकी कोई अनुमति शासन स्तर से प्राप्त नहीं हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.