ETV Bharat / state

मसूरी में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई, पालिका की जमीन से ध्वस्त किया टीन शेड - मसूरी नगर पालिका ने टीम शेड ध्वस्त किया

मसूरी में लगातार अतिक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं, जिनके खिलाफ कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में पालिका प्रशासन ने कंपनी गार्डन क्षेत्र से दो अवैध टीन शेड ध्वस्त किये हैं. टीन शेड पालिका की जमीन पर तैयार किये गये थे.

mussoorie encroachment
मसूरी अतिक्रमण
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 6:59 PM IST

मसूरीः नगर पालिका प्रशासन अतिक्रमण के खिलाफ सख्त हो गया है. इसी कड़ी में पालिका प्रशासन ने पुलिस टीम की मौजूदगी में कंपनी गार्डन क्षेत्र में पालिका की भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए दो टीन शेड ध्वस्त किए. साथ ही अतिक्रमणकारियों को दोबारा अवैध कब्जा करने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी.

मसूरी नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने बताया कि पालिका को कंपनी गार्डन में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर शेड निर्माण की शिकायत मिली थी. जिसकी जांच कराई गई तो मामला सही पाया गया. इसी कड़ी में सोमवार को कार्रवाई कर अवैध रूप से सरकारी भूमि पर लगाए गए दो टीन शेड को ध्वस्त किया गया. कार्रवाई के दौरान पुलिस की टीम भी मौजूद रही. जिससे कार्रवाई के दौरान स्थिति को संभाला जा सके.

ये भी पढ़ेंः मसूरी: अतिक्रमण पर चला प्रशासन का हथौड़ा, चार मकान किए ध्वस्त

अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने कहा कि पालिका प्रशासन लगातार ऐसी जगहों को चिन्हित कर रहा है, जहां पर पालिका की भूमि पर कब्जा कर निर्माण किया जा रहा है. ऐसे लोगों पर भी जल्द कार्रवाई की जाएगी, जो इस तरह के कार्यों को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि पालिका की भूमि पर किसी भी हाल में कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर कोई बिना किसी के अनुमति के अवैध कब्जा कर निर्माण करा है तो उसके खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

मसूरीः नगर पालिका प्रशासन अतिक्रमण के खिलाफ सख्त हो गया है. इसी कड़ी में पालिका प्रशासन ने पुलिस टीम की मौजूदगी में कंपनी गार्डन क्षेत्र में पालिका की भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए दो टीन शेड ध्वस्त किए. साथ ही अतिक्रमणकारियों को दोबारा अवैध कब्जा करने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी.

मसूरी नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने बताया कि पालिका को कंपनी गार्डन में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर शेड निर्माण की शिकायत मिली थी. जिसकी जांच कराई गई तो मामला सही पाया गया. इसी कड़ी में सोमवार को कार्रवाई कर अवैध रूप से सरकारी भूमि पर लगाए गए दो टीन शेड को ध्वस्त किया गया. कार्रवाई के दौरान पुलिस की टीम भी मौजूद रही. जिससे कार्रवाई के दौरान स्थिति को संभाला जा सके.

ये भी पढ़ेंः मसूरी: अतिक्रमण पर चला प्रशासन का हथौड़ा, चार मकान किए ध्वस्त

अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने कहा कि पालिका प्रशासन लगातार ऐसी जगहों को चिन्हित कर रहा है, जहां पर पालिका की भूमि पर कब्जा कर निर्माण किया जा रहा है. ऐसे लोगों पर भी जल्द कार्रवाई की जाएगी, जो इस तरह के कार्यों को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि पालिका की भूमि पर किसी भी हाल में कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर कोई बिना किसी के अनुमति के अवैध कब्जा कर निर्माण करा है तो उसके खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.