मसूरी: नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक का सभासदों ने विरोध जताते हुए बहिष्कार कर दिया. जिसके बाद पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बोर्ड बैठक को स्थगित कर दिया है. सारा हंगामा पिछली बोर्ड बैठक की अनुपालन आख्या पेश न करने और बजट रिपोर्ट बैठक शुरू होने से 10 मिनट पहले दिए जाने को लेकर शुरू हुआ.
सभासद जसवीर कौर ने पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि पालिका के अधिकारियों द्वारा अपने काम के प्रति लापरवाही बरती जा रही है. साथ ही पालिका की बोर्ड की गरिमा को दरकिनार किया जा रहा है. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
वहीं, सभासद प्रताप पवार ने कहा कि पालिका के कर्मचारियों और अधिकारियों की लापरवाही के चलते मसूरी का विकास प्रभावित हो रहा है. जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है. जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साथ ही उन्होंने पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता और अधिशासी अधिकारी एमएल शाह पर अधिकारियों और कर्मचारियों पर काम के प्रति बरती जा रही लापरवाही को लेकर कार्रवाई करने की मांग की.
पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बताया कि सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को भविष्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के लिए निर्देशित कर दिया गया है. अगर किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती गई तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करी जाएगी. उन्होंने कहा कि जल्द पालिका की बोर्ड बैठक बुलाई जाएगी. ताकि मसूरी के विकास को आगे बढ़ाया जा सके.
ये भी पढ़ें: BJP सांसद ने गुनगुनाया गीत, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा हॉल
वहीं, अधिशासी अधिकारी एमएल शाह ने कहा कि बोर्ड बैठक को लेकर 2 विभाग को छोड़कर सभी ने अनुपालन आख्या तैयार की थी. साथ ही बजट समिति के हस्ताक्षर ना होने के कारण सभासदों को बजट की रिपोर्ट देर से दी गई थी और सभासद बोर्ड बैठक को लेकर तैयार नहीं थे. जिसके चलते बैठक शुरू होते ही सभासदों ने हंगामा शुरू कर दिया. जिसके बाद बैठक को स्थगित कर दिया गया है. यदि पालिका में कोई भी अधिकारी या कर्मचारी लापरवाही करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी.