ETV Bharat / state

मसूरी: राम मंदिर के निर्माण को लेकर बैठक, तैयारियों पर दिया विशेष जोर - विधायक गणेश जोशी ने मीटिंग की

पीएम मोदी पांच अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर बनाए जाने को लेकर नींव रखी जानी है. वहीं, मसूरी में इस दिन यादगार बनाने के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं.

mussoorie mla
विधायक ने मीटिंग की
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 9:06 PM IST

मसूरी: पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या में राम मंदिर बनाए जाने को लेकर नींव रखी जानी है. जिसको लेकर पूरे देश में खुशी और हर्षोल्लास का माहौल होगा. सभी जगह इस दिन भव्य रूप से मनाने को लेकर तैयारी की जा रही है. वहीं, मसूरी में भी इस खास दिन को यादगार बनाने के लिए विशेष तैयारियां की जा रही है. मसूरी विधायक गणेश जोशी ने मसूरी के विभिन्न मंदिर, गुरुद्वारा, व्यापार मंडल, होटल एसोसिएशन सहित अन्य संगठनों से बैठक कर इस दिन को भव्य रूप से मनाए जाने को लेकर चर्चा की.

इस बैठक में तय किया गया कि मसूरी के सभी मंदिर गुरुद्वारे को सजाया जाएगा. वहीं, मंदिर और गुरुद्वारों में विशेष पूजा अर्चना की जाएगी. सुबह के समय मंदिरों में सुंदरकांड का भी आयोजन किया जाएगा. मसूरी के मुख्य चौराहे पर मिष्ठान वितरण के साथ ढोल बाजों से राम मंदिर की नींव डाले जाने की खुशियां मनाई जाएगी.

पढ़ें: राम मंदिर : 40 दिनों में 50 साल का सफर

मसूरी विधायक गणेश जोशी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राम मंदिर बनाए जाने का सपना पूरा होने जा रहा है. जिसके पीछे सैकड़ों सालों का इतिहास रहा है. उन्होंने कहा कि आज की तारीख में यह संदेश देती है कटुता का कोई स्थान नहीं है. हर स्थिति में धैर्य बनाए रखना जरूरी है.

जोशी ने कहा कि कोर्ट का यह फैसला हमारे लिए नया सवेरा लेकर आया है. हमें यह संकल्प लेना होगा कि हम नए भारत का निर्माण करते हुए सबको साथ लेकर काम करना होगा. उन्होंने कहा कि भारत के सामने चुनौतियां बहुत है. इसके साथ ही अभी मंजिलें दूर भी हैं. हर भारतीय साथ मिलकर इन लक्ष्यों को हासिल करना होगा.

मसूरी: पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या में राम मंदिर बनाए जाने को लेकर नींव रखी जानी है. जिसको लेकर पूरे देश में खुशी और हर्षोल्लास का माहौल होगा. सभी जगह इस दिन भव्य रूप से मनाने को लेकर तैयारी की जा रही है. वहीं, मसूरी में भी इस खास दिन को यादगार बनाने के लिए विशेष तैयारियां की जा रही है. मसूरी विधायक गणेश जोशी ने मसूरी के विभिन्न मंदिर, गुरुद्वारा, व्यापार मंडल, होटल एसोसिएशन सहित अन्य संगठनों से बैठक कर इस दिन को भव्य रूप से मनाए जाने को लेकर चर्चा की.

इस बैठक में तय किया गया कि मसूरी के सभी मंदिर गुरुद्वारे को सजाया जाएगा. वहीं, मंदिर और गुरुद्वारों में विशेष पूजा अर्चना की जाएगी. सुबह के समय मंदिरों में सुंदरकांड का भी आयोजन किया जाएगा. मसूरी के मुख्य चौराहे पर मिष्ठान वितरण के साथ ढोल बाजों से राम मंदिर की नींव डाले जाने की खुशियां मनाई जाएगी.

पढ़ें: राम मंदिर : 40 दिनों में 50 साल का सफर

मसूरी विधायक गणेश जोशी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राम मंदिर बनाए जाने का सपना पूरा होने जा रहा है. जिसके पीछे सैकड़ों सालों का इतिहास रहा है. उन्होंने कहा कि आज की तारीख में यह संदेश देती है कटुता का कोई स्थान नहीं है. हर स्थिति में धैर्य बनाए रखना जरूरी है.

जोशी ने कहा कि कोर्ट का यह फैसला हमारे लिए नया सवेरा लेकर आया है. हमें यह संकल्प लेना होगा कि हम नए भारत का निर्माण करते हुए सबको साथ लेकर काम करना होगा. उन्होंने कहा कि भारत के सामने चुनौतियां बहुत है. इसके साथ ही अभी मंजिलें दूर भी हैं. हर भारतीय साथ मिलकर इन लक्ष्यों को हासिल करना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.