मसूरी: एक कार्यक्रम में पहुंचे विधायक गणेश जोशी से विकास समिति ने अपनी समस्याएं बताई. समिति ने क्षेत्र में सीवर लाइन, 750 मीटर सड़क और ब्रह्मावालाखाला में पुल निर्माण की समस्या को दुरस्त करने का अनुरोध किया. वहीं, विधायक ने कार्यक्रम में कहा कि राजनीति हमारा धर्म है पेशा नहीं.
दरअसल, मंदाकिनी विहार में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जहां मसूरी विधायक गणेश जोशी पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि विश्वास, संपर्क एवं स्नेह हमेशा बना रहना चाहिए. क्योंकि वह हमेशा ही जनता के सुख-दुख में खड़े रहने को अपनी प्राथमिकता मानते हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का सदस्य होने के नाते राजनीति हमारा धर्म है पेशा नहीं है.
पढ़ें- गणेश जोशी ने SDM कार्यालय में की विकास कार्यों की समीक्षा, दिए दिशा-निर्देश
विधायक ने कहा कि एक फौजी को जनता ने आशीर्वाद दिया, वह तीन-तीन बार विधानसभा का सदस्य बन कर गया, इससे बड़ा सम्मान और क्या हो सकता है. कांग्रेस, आम आदमी पार्टी सहित अन्य दलों को लेकर विधायक जोशी ने कहा कि बरसाती मेंढक निकल कर सामने आने लगे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि देश सेवा के लिए उत्तराखंड का प्रत्येक व्यक्ति अपनी कृतज्ञता पूर्ण करता है. जोशी ने प्रमुख सचिव लोनिवि विभाग के साथ बैठक कर पुल की समस्या को भी हल करने का विश्वास दिलाया.