मसूरी: विधायक गणेश जोशी ने एसडीएम मसूरी वरुण चौधरी के साथ मसूरी में मोदी किचन का निरीक्षण किया और साथ ही मोदी किचन में काम कर रहे लोगों को सोशल डिस्टेंसिग के साथ-साथ साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने का आग्रह किया. विधायक गणेश जोशी ने बताया कि मसूरी विधानसभा में अलग-अलग जगह बनाए गए मोदी किचन के माध्यम से करीब 7 हजार असहाय और जरुरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे है.
विधायक जोशी ने बताया कि यह व्यवस्था लॉकडाउन में लगातार जारी रहेगी ताकि, कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे. उन्होने कहा कि मोदी किचन को लेकर कांग्रेस के लोग राजनीति कर रहे है, ऐसे में उनको राजनीति से अच्छा मोदी किचन में आकर मदद करनी चाहिए.
पढ़े- कोरोना संकटः धारीदेवी मंदिर समिति ने PM केयर्स फंड में जमा की इतनी धनराशि
वहीं, उन्होने कहा कि यदि मुझे दी जाने वाली विधायक निधि को कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने में खर्च भी करना पड़े तो मुझे कोई झिझक नहीं होगी. क्योंकि विकास कार्य ,भूतकाल से चले आ रहे हैं और भविष्य में भी चलते रहेगें किंतु कोरोना से आम जनमानस का बचाव ही इस वक्त सबसे बड़ी चुनौती है. उन्होने कहा कि उनके द्वारा पुलिस के माध्यम से गरीब और जरूरतमंद मजदूरों के लिए आटा, चावल, दाल, चीनी, नमक, तेल जैसी दैनिक उपयोग की वस्तुओं का प्रबंध कर दिया गया है.