मसूरी: विधायक गणेश जोशी ने अपना 63वां जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाया. इस मौके पर बीजेपी मसूरी महिला मोर्चा ने विधायक गणेश जोशी को गुलदस्ता भेंट कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. मसूरी पिक्चर पैलेस के पास सभागार में जन्मदिन कार्यक्रम आयोजित किया गया.
विधायक गणेश जोशी ने केक काटकर छोटे-छोटे बच्चों को खिलाया. इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विधायक को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. उत्तराखंड की लोक गायिका मनु वंदना देवी ने जन्मदिन कार्यक्रम में गीत गाया.
ये भी पढ़ें: 1 फरवरी से दो दिवसीय वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का सम्मेलन, सीएम भी होंगे शामिल
इस मौके पर विधायक गणेश जोशी ने कहा कि जनता का प्यार और समर्थन की वजह से उनकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है. मेरा प्रयास रहेगा कि मैं गरीबों का हरसंभव सहयोग करूं. मेरा एक ही मकसद है कि मसूरी के विकास में किसी प्रकार की कोई कमी ना हो. उन्होंने कहा कि जल्द ही अपने विधायिका के 4 साल का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखेंगे.