मसूरी: शहर के माल रोड सौंदर्यीकरण समिति ने बैरियरों के डिजिटलीकरण का सुझाव दिया है. जिससे जाम के झाम से निजात मिल सकें. बैरियरों को एनएच की तर्ज पर ऑनलाइन पेमेंट ऑप्शन के साथ हाईटेक बनाया जाएगा.
मसूरी के शहीद भगत सिंह चौक और लाइब्रेरी चौक बैरियर को हाईटेक बनाने के लिए माल रोड सौंदर्यीकरण समिति ने सुझाव दिया है. नगर पालिका अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने बताया कि माल रोड सौंदर्यीकरण समिति की ओर से यह सुझाव दिया गया है कि माल रोड बैरियरों को डिजिटल किया जाए. जिससे बैरियरों पर लगने वाले जाम की स्थिति से बचा जा सकें. साथ ही अगर पालिका को बैरियर पर राजस्व का कोई नुकसान हो रहा हो, उसे भी रोक जा सकें.
ये भी पढ़ें: गैरसैंण प्रदर्शन पर कांग्रेस के तेवर गरम, मंगलवार को सरकार का पुतला फूंकेगा विपक्ष
अधिशासी अधिकारी ने बताया कि माल रोड सौंदर्यीकरण समिति द्वारा आगामी पालिका बोर्ड बैठक में इस विषय को उठाया जाएगा और इसपर विचार-विमर्श कर जो भी सर्वसम्मति से निर्णय लिया जाएगा, उसे लागू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अगर बैरियरों का डिजिटलीकरण होता है, तो उन्हें भी एनएच जैसे अन्य बैरियरों की तर्ज पर हाईटेक बनाया जाएगा, जिसमें ऑनलाइन पेमेंट का ऑप्शन होगा. जिससे आने वाले पर्यटकों को बैरियर पर होने वाले वाहनों के लंबे जाम के झाम से निजात मिल सकेगी.