मसूरी: उत्तराखंड में बारिश ने लोगों मुश्किलें बढ़ा रखी है, मसूरी-देहरादून मार्ग पर कोलूखेत के पास बार-बार भारी भूस्खलन हो रही है. जिस कारण यहां पर आवाजाही प्रभावित हो रही है. वहीं, क्षतिग्रस्त मार्ग को चौड़ा करने के लिए करीब तीन मीटर की पहाड़ी को काटा जाएगा. जिसके चलते गुरुवार दोपहर तीन बजे से शुक्रवार सुबह सात बजे तक मसूरी मार्ग को पूरी तरह बंद रहेगा.
बता दें कि मसूरी में हुई भारी बारिश के कारण कोलूखेत के पास बीते दिनों भारी भूस्खलन हुआ है. इस दौरान सड़क बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था. वहीं, कोलूखेत के पास लगातार भूस्खलन हो रहा है. ऐसे में यहां पर करीब तीन मीटर पहाड़ी का कटान किया जाएगा. इसके लिए गुरुवार दोपहर तीन बजे से लेकर शुक्रवार दोपहर सात बजे तक मसूरी-देहरादून मार्ग को बंद रखा जाएगा.
पढ़ें-उत्तरकाशी: थिरांग में 31 घंटे बाद खोला गया गंगोत्री हाईवे, भूस्खलन से हुआ था बाधित
मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल ने बताया कि मार्ग को चौड़ा करने लिए पहाड़ी का कटान किया जाएगा, इसीलिए पीडब्ल्यूड़ी ने मार्ग को बंद किया है. कोलूखेत में हो रहे भूस्खलन को देखते हुए मार्ग को बंद किया गया है. इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी सेवा की गाड़ियां ही इस मार्ग से जा सकती है. देहरादून के आने वाले वाहनों को कोलूखेत से ही वापस किया जा रहा है. वहीं, मसूरी से आने वाले वाहनों को कोठाल गेट से लौटाया जा रहा है.