मसूरी: लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से मसूरी में कई जगहों पर भूस्खलन हो रहा है. मसूरी-देहरादून मार्ग पर कई स्थानों पर भूस्खलन होने से यातायात बाधित हो रहा है. वहीं, मौके पर तैनात जेसीबी की मशीनें सड़क मार्ग से मलबा हटाने में लगातार जुटी हुई हैं.
दरअसल, मसूरी-देहरादून मार्ग पर कोल्हूखेत के पास पहाड़ी से लगातार मलबा और बोल्डर आ रहे हैं. ऐसे में दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है. उधर, मलबा आने से सड़क जाम हो गई है. लोक निर्माण विभाग की ओर से वहां पर जेसीबी मशीनें तैनात की गई हैं, जो कि लगातार मलबा हटाने में जुटी हुई हैं.
ये भी पढ़ें: बारिश से उफान पर सुसवा नदी, जान जोखिम में डालकर गोते लगा रहे बच्चे
बता दें कि पिछले साल सड़क चौड़ीकरण को लेकर पहाड़ को काटा गया था. इस पर से अब लगातार मलबा गिर रहा है. ऐसे में अब हर समय सड़क पर खतरा बना हुआ है. क्योंकि पहाड़ी से बोल्डर और मलबा कभी भी भरभरा कर गिर सकते हैं. हालांकि इस स्थान पर सतर्कता लगातार बरती जा रही है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में 27 जुलाई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, पहाड़ पर जाने के लिए टेस्ट रिपोर्ट जरूरी नहीं
वहीं, लगातार भारी बारिश होने की वजह से शहर में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश के कारण लोगों के दैनिक कार्य प्रणाली खासे प्रभावित हो गए हैं. वहीं, मसूरी की वादियों का लुत्फ लेने आने वाले सैलानी बारिश के कारण होटलों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं.