ETV Bharat / state

CJM हैंपटन कोर्ट स्कूल के 100 साल पूरे, पूर्व DGP और पूर्व DGMO रह चुके हैं छात्र - CJM Hampton Court School Latest News of Mussoorie

मसूरी के सीजेएम हैंपटन कोर्ट स्कूल के 100 साल पूरे होने पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किये गए. कार्यक्रम में पूर्व छात्रों ने भाग लिया.

Mussoorie CJM Hampton Court School completes 100 years
सीजेएम हैंपटन कोर्ट स्कूल ने पूरे किये 100 साल
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 4:06 PM IST

Updated : Mar 1, 2021, 4:14 PM IST

मसूरी: शहर के सीजेएम हैंपटन कोर्ट स्कूल के सौ साल पूरे हो गये हैं. इस मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गये. इन कार्यक्रमों में स्कूल के पूर्व छात्रों के साथ ही पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी और पूर्व महानिदेशक मिलिट्री आपरेशन अनिल कुमार भट्ट ने भी शिरकत की.

सीजेएम हैंपटन कोर्ट स्कूल ने पूरे किये 100 साल

मसूरी शहर के कॉन्वेंट ऑफ जीजस एंड मैरी हैंपटन कोर्ट स्कूल स्थापना के सौ साल पूरे होने पर स्कूल प्रबंधन द्वारा शताब्दी वर्ष के रूप में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड के लोक गीतों के साथ ही छात्रों ने जमकर नृत्य कर अपनी खुशी मनाई. साथ ही मां नंदा देवी की डोली के साथ छात्रों ने जै भगवती नंदा नंदा ऊंचा कैलाश की गीत के साथ मां की स्तुति की. इस अवसर पर आईटीबीपी के बैंड की धुन ने सभी को मंत्रमुग्ध किया.

पढ़ें- लॉकडाउन में दो वक्त की रोटी थी मुश्किल, अब रिक्शे की मरम्मत को हैं लाचार

इस मौके पर उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी ने कहा कि मुझे गर्व है कि ऐसे स्कूल में उन्हें पढ़ने का मौका मिला. उन्होंने स्कूल प्रबंधन को स्कूल में पढ़ाई के लिए अच्छा माहौल बनाने के लिए बधाई दी. साथ ही शासन से नई जिम्मेदारी मिलने पर उन्होंने सरकार का आभार जताया. उन्होंने कहा वे पूरी जिम्मेदारी से जनता की सेवा करेंगे.

पढ़ें- यौन शोषण मामला: आरोपी MLA को फैमिली कोर्ट से इस वजह से मिली 17 मार्च तक राहत

वहीं, कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व डीजीएमओ अनिल कुमार भट्ट ने कहा कि पचास साल पहले उन्होंने स्कूल छोड़ा था. उन्होंने कहा स्कूल ने जो नींव डाली, हमें जो पढ़ाया, लिखाया वो हमारे काम आया. उन्होंने कहा मुझे गर्व है कि मैं हैंपटन कोर्ट स्कूल का छात्र रहा हूं. उन्होंने स्कूल प्रबंधन से उम्मीद व्यक्त की है कि स्कूल का वातावरण पूर्व की भांति बना रहेगा.

मसूरी: शहर के सीजेएम हैंपटन कोर्ट स्कूल के सौ साल पूरे हो गये हैं. इस मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गये. इन कार्यक्रमों में स्कूल के पूर्व छात्रों के साथ ही पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी और पूर्व महानिदेशक मिलिट्री आपरेशन अनिल कुमार भट्ट ने भी शिरकत की.

सीजेएम हैंपटन कोर्ट स्कूल ने पूरे किये 100 साल

मसूरी शहर के कॉन्वेंट ऑफ जीजस एंड मैरी हैंपटन कोर्ट स्कूल स्थापना के सौ साल पूरे होने पर स्कूल प्रबंधन द्वारा शताब्दी वर्ष के रूप में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड के लोक गीतों के साथ ही छात्रों ने जमकर नृत्य कर अपनी खुशी मनाई. साथ ही मां नंदा देवी की डोली के साथ छात्रों ने जै भगवती नंदा नंदा ऊंचा कैलाश की गीत के साथ मां की स्तुति की. इस अवसर पर आईटीबीपी के बैंड की धुन ने सभी को मंत्रमुग्ध किया.

पढ़ें- लॉकडाउन में दो वक्त की रोटी थी मुश्किल, अब रिक्शे की मरम्मत को हैं लाचार

इस मौके पर उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी ने कहा कि मुझे गर्व है कि ऐसे स्कूल में उन्हें पढ़ने का मौका मिला. उन्होंने स्कूल प्रबंधन को स्कूल में पढ़ाई के लिए अच्छा माहौल बनाने के लिए बधाई दी. साथ ही शासन से नई जिम्मेदारी मिलने पर उन्होंने सरकार का आभार जताया. उन्होंने कहा वे पूरी जिम्मेदारी से जनता की सेवा करेंगे.

पढ़ें- यौन शोषण मामला: आरोपी MLA को फैमिली कोर्ट से इस वजह से मिली 17 मार्च तक राहत

वहीं, कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व डीजीएमओ अनिल कुमार भट्ट ने कहा कि पचास साल पहले उन्होंने स्कूल छोड़ा था. उन्होंने कहा स्कूल ने जो नींव डाली, हमें जो पढ़ाया, लिखाया वो हमारे काम आया. उन्होंने कहा मुझे गर्व है कि मैं हैंपटन कोर्ट स्कूल का छात्र रहा हूं. उन्होंने स्कूल प्रबंधन से उम्मीद व्यक्त की है कि स्कूल का वातावरण पूर्व की भांति बना रहेगा.

Last Updated : Mar 1, 2021, 4:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.