मसूरी: शहर के सीजेएम हैंपटन कोर्ट स्कूल के सौ साल पूरे हो गये हैं. इस मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गये. इन कार्यक्रमों में स्कूल के पूर्व छात्रों के साथ ही पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी और पूर्व महानिदेशक मिलिट्री आपरेशन अनिल कुमार भट्ट ने भी शिरकत की.
मसूरी शहर के कॉन्वेंट ऑफ जीजस एंड मैरी हैंपटन कोर्ट स्कूल स्थापना के सौ साल पूरे होने पर स्कूल प्रबंधन द्वारा शताब्दी वर्ष के रूप में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड के लोक गीतों के साथ ही छात्रों ने जमकर नृत्य कर अपनी खुशी मनाई. साथ ही मां नंदा देवी की डोली के साथ छात्रों ने जै भगवती नंदा नंदा ऊंचा कैलाश की गीत के साथ मां की स्तुति की. इस अवसर पर आईटीबीपी के बैंड की धुन ने सभी को मंत्रमुग्ध किया.
पढ़ें- लॉकडाउन में दो वक्त की रोटी थी मुश्किल, अब रिक्शे की मरम्मत को हैं लाचार
इस मौके पर उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी ने कहा कि मुझे गर्व है कि ऐसे स्कूल में उन्हें पढ़ने का मौका मिला. उन्होंने स्कूल प्रबंधन को स्कूल में पढ़ाई के लिए अच्छा माहौल बनाने के लिए बधाई दी. साथ ही शासन से नई जिम्मेदारी मिलने पर उन्होंने सरकार का आभार जताया. उन्होंने कहा वे पूरी जिम्मेदारी से जनता की सेवा करेंगे.
पढ़ें- यौन शोषण मामला: आरोपी MLA को फैमिली कोर्ट से इस वजह से मिली 17 मार्च तक राहत
वहीं, कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व डीजीएमओ अनिल कुमार भट्ट ने कहा कि पचास साल पहले उन्होंने स्कूल छोड़ा था. उन्होंने कहा स्कूल ने जो नींव डाली, हमें जो पढ़ाया, लिखाया वो हमारे काम आया. उन्होंने कहा मुझे गर्व है कि मैं हैंपटन कोर्ट स्कूल का छात्र रहा हूं. उन्होंने स्कूल प्रबंधन से उम्मीद व्यक्त की है कि स्कूल का वातावरण पूर्व की भांति बना रहेगा.