ETV Bharat / state

वीकेंड पर सैलानियों से गुलजार हुई मसूरी, खिले व्यवसायियों के चेहरे

author img

By

Published : Nov 1, 2020, 12:38 PM IST

वीकेंड पर मसूरी एक बार फिर वीकेंड पर पर्यटकों से गुलजार रही. साथ ही सैलानी मसूरी की शांत वादियों का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.

mussoorie
र्यटकों से गुलजार हुई मसूरी

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी एक बार फिर वीकेंड पर पर्यटकों से गुलजार रही. विभिन्न प्रदेशों से आए लोग यहां की शांत वादियों का लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं, कई मुख्य चौराहों पर पुलिस ने भी लोगों को जाम की स्थिति से निजात दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत रही है. पुलिस द्वारा वाहनों की आवाजाही को लगातार योजनाबद्ध तरीके से संचालित किया जा रहा है.

mussoorie
सैलानी मसूरी की शांत वादियों का उठा रहे लुत्फ.

मसूरी में वीकेंड पर पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है. इससे यहां के स्थानीय व्यापारी, होटल व्यवसायी और रेस्टोरेंट संचालक काफी खुश हैं. लॉकडाउन के बाद ऐसा नजारा देख स्थानीय व्यवसायियों के चेहरे खिले हुए हैं. पर्यटकों का कहना है कि यहां के मौसम का लुत्फ उठाने का एक अलग ही मजा है. वहीं, इन दिनों चारों धाम में हल्की बर्फबारी शुरू हो चुकी है, जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. लेकिन बढ़ती ठंड के बावजूद भी सैलानी हिल स्टेशनों का रुख कर रहे हैं. साथ ही कोरोनाकाल में सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: नैनीताल हाई कोर्ट ने दी किसानों को बड़ी राहत, एक सप्ताह में भुगतान का दिया आदेश

सैलानियों का कहना है कि मसूरी काफी खूबसूरत नगरी है और यहां आकर उन्हें बहुत ही सुकून मिल रहा है. यहां का वातावरण काफी स्वच्छ और अपने आप में काफी बेमिसाल है. पुलिस और प्रशासन ने भी काफी अच्छी व्यवस्था कर रखी है. उन्होंने कहा कि मसूरी की हसीन वादियों से लौटते वक्त वे दोबारा आने का वादा करेंगे.

mussoorie
जाम से निपटने से लिए पुलिस ने कसी कमर.

ये भी पढ़ें: बौद्ध मठ मामला: पहले बच्चों से मारपीट विवाद और अब शिक्षक ने की खुदकुशी, गहराया रहस्य

वहीं, होटल व्यवसयियों का कहना है कि इस वीकेंड पर लगभग 80 प्रतिशत होटलों की बुकिंग हुई है. जिससे होटल व्यवसायी काफी खुश हैं. ऐसे में मसूरी की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होने के साथ लोगों को रोजगार भी नसीब हुआ है. व्यवसायियों ने बताया कि पुलिस-प्रशासन लोगों को जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए कई अच्छे प्रयास कर रही है.

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी एक बार फिर वीकेंड पर पर्यटकों से गुलजार रही. विभिन्न प्रदेशों से आए लोग यहां की शांत वादियों का लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं, कई मुख्य चौराहों पर पुलिस ने भी लोगों को जाम की स्थिति से निजात दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत रही है. पुलिस द्वारा वाहनों की आवाजाही को लगातार योजनाबद्ध तरीके से संचालित किया जा रहा है.

mussoorie
सैलानी मसूरी की शांत वादियों का उठा रहे लुत्फ.

मसूरी में वीकेंड पर पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है. इससे यहां के स्थानीय व्यापारी, होटल व्यवसायी और रेस्टोरेंट संचालक काफी खुश हैं. लॉकडाउन के बाद ऐसा नजारा देख स्थानीय व्यवसायियों के चेहरे खिले हुए हैं. पर्यटकों का कहना है कि यहां के मौसम का लुत्फ उठाने का एक अलग ही मजा है. वहीं, इन दिनों चारों धाम में हल्की बर्फबारी शुरू हो चुकी है, जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. लेकिन बढ़ती ठंड के बावजूद भी सैलानी हिल स्टेशनों का रुख कर रहे हैं. साथ ही कोरोनाकाल में सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: नैनीताल हाई कोर्ट ने दी किसानों को बड़ी राहत, एक सप्ताह में भुगतान का दिया आदेश

सैलानियों का कहना है कि मसूरी काफी खूबसूरत नगरी है और यहां आकर उन्हें बहुत ही सुकून मिल रहा है. यहां का वातावरण काफी स्वच्छ और अपने आप में काफी बेमिसाल है. पुलिस और प्रशासन ने भी काफी अच्छी व्यवस्था कर रखी है. उन्होंने कहा कि मसूरी की हसीन वादियों से लौटते वक्त वे दोबारा आने का वादा करेंगे.

mussoorie
जाम से निपटने से लिए पुलिस ने कसी कमर.

ये भी पढ़ें: बौद्ध मठ मामला: पहले बच्चों से मारपीट विवाद और अब शिक्षक ने की खुदकुशी, गहराया रहस्य

वहीं, होटल व्यवसयियों का कहना है कि इस वीकेंड पर लगभग 80 प्रतिशत होटलों की बुकिंग हुई है. जिससे होटल व्यवसायी काफी खुश हैं. ऐसे में मसूरी की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होने के साथ लोगों को रोजगार भी नसीब हुआ है. व्यवसायियों ने बताया कि पुलिस-प्रशासन लोगों को जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए कई अच्छे प्रयास कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.