मसूरी/काशीपुर: रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर मसूरी भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष पुष्पा पडियार (Mussoorie President of BJP Mahila Morcha Pushpa Padiar) के नेतृत्व में महिलाओं ने मसूरी में पुलिस कर्मियों को राखी (tying rakhi to police personnel) बांधी. रक्षा बंधन कार्यक्रम के मौके पर भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मी भाईयों की कलाई पर राखी बांधकर और तिलक लगाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. साथ मंगल आरती कर मिठाई भी खिलाई. वहीं, पुलिसकर्मियों ने भी बहनों की रक्षा का संकल्प किया.
एसआई विनय शर्मा ने रक्षाबंधन को भाई बहन का पवित्र त्योहार बताते हुए कहा कि यह भाई बहन का प्रेम का बंधन का प्रतीक है. मसूरी भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष पुष्पा पडियार ने कहा कि भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों को तिलक लगाकर रक्षासूत्र बांधा है.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार जेल में दो साल बाद मनाया गया रक्षा बंधन, कैदी भाईयों को बहनों ने बांधी राखी
पुष्पा पडियार ने कहा कि हमारे पुलिस भाई 24 घंटे धूप, बारिश, दिन, रात हमारी रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. मंडल अध्यक्ष बबीता सेठी ने कहा कि दिन-रात हमारी रक्षा करने वाले पुलिस कर्मियों को सुरक्षा सूत्र बांधकर हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. यह सूत्र किसी की रक्षात्मक जिम्मेदारियों के प्रति कर्तव्य निष्ठा का प्रतीक है.
काशीपुर में महिलाओं ने पुलिसकर्मियों का बांधी राखी: काशीपुर में भी आज रक्षाबंधन का त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. इसी क्रम में कुमाऊं के काशीपुर अंचल एकल विद्यालय अभियान के तहत चल रहे विद्यालयों की बहनों ने रक्षाबंधन के पर्व पर कोतवाली पहुंचकर पुलिसकर्मियों को राखी बांधी. साथ ही उनकी लंबी उम्र की कामना की.
इस मौके पर संस्था की अध्यक्ष इंद्रजीत कौर ने कहा कि हर त्योहार पर पुलिसकर्मी हमेशा हमारी रक्षा के लिए ड्यूटी पर रहते हैं. जिनमें से अधिकांश त्योहारों पर अपने घर नहीं जा पाते. इसलिए आज महिलाओं ने रक्षा बंधन के त्योहार पर पुलिसकर्मियों की कलाई में रक्षा सूत्र बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की.