मसूरी: कोरोना का कहर जारी है. उत्तराखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या पांच हो गई है. ऐसे में सरकार लोगों को बचाने के लिए लॉकडाउन कर दिया है. इसी बीच मसूरी विधायक गणेश जोशी ने लोगों को करीब मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए हैं.
मसूरी विधायक गणेश जोशी ने क्षेत्र की जनता से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने का आग्रह किया है. मसूरी नगर पालिका परिषद और छावनी परिषद सभासदों को सैनिटाइजर और मास्क देकर अपने वार्डों में लोगों को वितरित करने के लिए भी कहा है.
पढ़ें- उत्तराखंड कोविड-19 ट्रैकर: संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 5, एक मरीज इलाज के बाद ठीक
इस मौके पर मसूरी बीजेपी मंडल अध्यक्ष मोहन पटवाल ने कहा कि हमेशा की तरह विधायक गणेश जोशी ने मसूरी की जनता का ध्यान रखते हुए कोरोनावायरस से निपटने के लिए लोगों को मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि मजदूरों की मदद के लिए जल्द ही उनके घरों पर जरूरत का सामान भिजवाया जाएगा.