ETV Bharat / state

अत्याचार के खिलाफ मुस्लिम समुदाय की जन आक्रोश रैली, गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग

मुस्लिमों और दलितों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोगों ने देहरादून के पुराने बस अड्डे में जन आक्रोश रैली की. इस दौरान उन्होंने गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग की.

dehradun
देहरादून
author img

By

Published : Oct 3, 2021, 3:19 PM IST

Updated : Oct 3, 2021, 5:26 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून में मुस्लिम समुदाय ने रविवार को गांधी रोड स्थित पुराने बस अड्डे पर बड़ी संख्या में एकत्रित होकर जन आक्रोश रैली निकाली. इस दौरान संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने सरकार पर मुस्लिम और दलितों पर हो रहे अत्याचारों का आरोप लगाया है.

रविवार को देहरादून में मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोग गांधी रोड स्थित पुराने बस अड्डे के परिसर में एकत्रित हुए. जहां शहर काजी मौलाना मोहम्मद अहमद काजमी और इमाम संगठन के अध्यक्ष रईस अहमद काजमी पहुंचे और मुस्लिम समुदाय को संबोधित किया. कार्यक्रम स्थल में बड़ी संख्या में लोग तिरंगा झंडा लेकर पहुंचे और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए.

अत्याचार के खिलाफ मुस्लिम समुदाय की जन आक्रोश रैली

इस दौरान मुस्लिम सेवा संगठन के अध्यक्ष नईम कुरैशी ने बताया कि उनका यह प्रदर्शन किसी सरकार या व्यक्ति विशेष के विरुद्ध नहीं, बल्कि संविधान सम्मत अपने अधिकारों की रक्षा के लिए राष्ट्रपति तथा प्रधानमंत्री को अवगत कराने के लिए है.

ये भी पढ़ेंः विकासनगर: 120 दिनों से धरने पर बैठे ग्रामीणों को पुलिस ने उठाया जबरन, कांग्रेस ने साधा निशाना

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार देश में मॉब लिंचिंग की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. जिसे देखते हुए मुस्लिम समुदाय के संस्थाओं को निशाना बनाया जा रहा है और उन्हें गलत तरीके गिरफ्तार किया जा रहा है, जो चिंता का विषय है. उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत सरकार संविधान सम्मत आचरण करते हुए भारत के प्रत्येक नागरिक के अधिकारों की रक्षा करेगी.

उन्होंने कहा कि सरकारों का यह कर्तव्य होता है कि वह प्रत्येक नागरिक की जान माल तथा अधिकारों की सुरक्षा करे. लेकिन कुछ समय से मुस्लिमों और दलितों पर हिंसक घटनाएं बढ़ी हैं. कुछ राजनेताओं का ऐसे लोगों को प्रोत्साहित करना चिंता का विषय है. मुस्लिम सेवा संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि अराजक तत्वों को संरक्षण देने वाले नेताओं पर तत्काल कार्रवाई की जाए. इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किए जाने के लिए मांग उठाई.

ये भी पढ़ेंः प्रदेश में एस्मा के बावजूद ऊर्जा कर्मचारियों की हड़ताल, सचिव ऊर्जा ने अन्य राज्यों को लिखी चिट्ठी

जन आक्रोश रैली के माध्यम से मुस्लिम सेवा संगठन ने कहा कि कि ये एक देशभक्ति से ओतप्रोत सामाजिक संगठन है. इसके अलावा सबने एक स्वर में गाय को राष्ट्रपशु घोषित किए जाने की मांग की.

देहरादून: राजधानी देहरादून में मुस्लिम समुदाय ने रविवार को गांधी रोड स्थित पुराने बस अड्डे पर बड़ी संख्या में एकत्रित होकर जन आक्रोश रैली निकाली. इस दौरान संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने सरकार पर मुस्लिम और दलितों पर हो रहे अत्याचारों का आरोप लगाया है.

रविवार को देहरादून में मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोग गांधी रोड स्थित पुराने बस अड्डे के परिसर में एकत्रित हुए. जहां शहर काजी मौलाना मोहम्मद अहमद काजमी और इमाम संगठन के अध्यक्ष रईस अहमद काजमी पहुंचे और मुस्लिम समुदाय को संबोधित किया. कार्यक्रम स्थल में बड़ी संख्या में लोग तिरंगा झंडा लेकर पहुंचे और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए.

अत्याचार के खिलाफ मुस्लिम समुदाय की जन आक्रोश रैली

इस दौरान मुस्लिम सेवा संगठन के अध्यक्ष नईम कुरैशी ने बताया कि उनका यह प्रदर्शन किसी सरकार या व्यक्ति विशेष के विरुद्ध नहीं, बल्कि संविधान सम्मत अपने अधिकारों की रक्षा के लिए राष्ट्रपति तथा प्रधानमंत्री को अवगत कराने के लिए है.

ये भी पढ़ेंः विकासनगर: 120 दिनों से धरने पर बैठे ग्रामीणों को पुलिस ने उठाया जबरन, कांग्रेस ने साधा निशाना

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार देश में मॉब लिंचिंग की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. जिसे देखते हुए मुस्लिम समुदाय के संस्थाओं को निशाना बनाया जा रहा है और उन्हें गलत तरीके गिरफ्तार किया जा रहा है, जो चिंता का विषय है. उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत सरकार संविधान सम्मत आचरण करते हुए भारत के प्रत्येक नागरिक के अधिकारों की रक्षा करेगी.

उन्होंने कहा कि सरकारों का यह कर्तव्य होता है कि वह प्रत्येक नागरिक की जान माल तथा अधिकारों की सुरक्षा करे. लेकिन कुछ समय से मुस्लिमों और दलितों पर हिंसक घटनाएं बढ़ी हैं. कुछ राजनेताओं का ऐसे लोगों को प्रोत्साहित करना चिंता का विषय है. मुस्लिम सेवा संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि अराजक तत्वों को संरक्षण देने वाले नेताओं पर तत्काल कार्रवाई की जाए. इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किए जाने के लिए मांग उठाई.

ये भी पढ़ेंः प्रदेश में एस्मा के बावजूद ऊर्जा कर्मचारियों की हड़ताल, सचिव ऊर्जा ने अन्य राज्यों को लिखी चिट्ठी

जन आक्रोश रैली के माध्यम से मुस्लिम सेवा संगठन ने कहा कि कि ये एक देशभक्ति से ओतप्रोत सामाजिक संगठन है. इसके अलावा सबने एक स्वर में गाय को राष्ट्रपशु घोषित किए जाने की मांग की.

Last Updated : Oct 3, 2021, 5:26 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.