ETV Bharat / state

कोरोनाः राजधानी देहरादून का लक्खीबाग कंटेनमेंट जोन से बाहर, 28 दिन में नहीं आया नया मामला

देहरादून जिले में अभी भी कई कंटेनमेंट जोन हैं. इन इलाके में रैंडम आधार पर लोगों के सैंपल लिए जा रहे थे, यदि 28 दिनों तक इन क्षेत्रों में कोई नया मामला सामने नहीं आता है तभी इन इलाकों को कंटेनमेंट जोन से बाहर किया गया जाएगा.

देहरादून
देहरादून
author img

By

Published : May 5, 2020, 3:40 PM IST

Updated : May 26, 2020, 7:09 PM IST

देहरादून: कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिलने के बाद राजधानी देहरादून के कुछ कॉलोनियों को हॉटस्पॉट (कंटेनमेंट जोन) घोषित किया गया था. इन इलाकों को 28 दिन के लिए सील कर दिया गया था. इनमें से एक था लक्खीबाग का इलाका. बीते 28 दिनों में यहां पर कोरोना का कोई भी नया मरीज सामने नहीं आया है, जिसके बाद लक्खीबाग इलाके को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है.

स्वस्थ्य विभाग की रिपोर्ट में लक्खीबाग की मुस्लिम कॉलोनी क्षेत्र में हुई रैंडम रिपोर्ट नेगेटिव आने पर जिला प्रशासन ने मंगलवार को इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया है. लेकिन इन कॉलोनियों में लॉकडाउन जारी रहेगा. इससे पहले चार मई को कारगी ग्रांट कॉलोनी कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया था. बीते 28 दिनों में यहां भी कोई नया मामला सामने नहीं आया था.

पढ़ें- हाई कोर्ट पहुंचा ऑनलाइन क्लास फीस वसूली का मामला, सरकार से मांगा जवाब

अभी ये इलाके है कंटेनमेंट जोन में

देहरादून जिले के हॉटस्पॉट में भगत सिंह कॉलोनी, आजाद कॉलोनी, डोईवाला में झब्बरावाला, केशवपुरी बस्ती, ऋषिकेश में बीस बीघा कॉलोनी, शिवा एन्क्लेव वार्ड-24, चमन विहार, वॉर्ड नंबर-25 आवास-विकास कंटेनमेंट जोन में शामिल हैं.

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया की लक्खीबाग क्षेत्र की मुस्लिम कॉलोनी में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति पाए जाने पर छह अप्रैल को कंटेनमेंट जोन में शामिल किया गया था. इलाके में रैंडम आधार पर लोगों के सैंपल लिए गए थे. सभी सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अब 28 दिनों की अवधि पूरी होने पर इस कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिय गया है.

देहरादून: कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिलने के बाद राजधानी देहरादून के कुछ कॉलोनियों को हॉटस्पॉट (कंटेनमेंट जोन) घोषित किया गया था. इन इलाकों को 28 दिन के लिए सील कर दिया गया था. इनमें से एक था लक्खीबाग का इलाका. बीते 28 दिनों में यहां पर कोरोना का कोई भी नया मरीज सामने नहीं आया है, जिसके बाद लक्खीबाग इलाके को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है.

स्वस्थ्य विभाग की रिपोर्ट में लक्खीबाग की मुस्लिम कॉलोनी क्षेत्र में हुई रैंडम रिपोर्ट नेगेटिव आने पर जिला प्रशासन ने मंगलवार को इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया है. लेकिन इन कॉलोनियों में लॉकडाउन जारी रहेगा. इससे पहले चार मई को कारगी ग्रांट कॉलोनी कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया था. बीते 28 दिनों में यहां भी कोई नया मामला सामने नहीं आया था.

पढ़ें- हाई कोर्ट पहुंचा ऑनलाइन क्लास फीस वसूली का मामला, सरकार से मांगा जवाब

अभी ये इलाके है कंटेनमेंट जोन में

देहरादून जिले के हॉटस्पॉट में भगत सिंह कॉलोनी, आजाद कॉलोनी, डोईवाला में झब्बरावाला, केशवपुरी बस्ती, ऋषिकेश में बीस बीघा कॉलोनी, शिवा एन्क्लेव वार्ड-24, चमन विहार, वॉर्ड नंबर-25 आवास-विकास कंटेनमेंट जोन में शामिल हैं.

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया की लक्खीबाग क्षेत्र की मुस्लिम कॉलोनी में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति पाए जाने पर छह अप्रैल को कंटेनमेंट जोन में शामिल किया गया था. इलाके में रैंडम आधार पर लोगों के सैंपल लिए गए थे. सभी सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अब 28 दिनों की अवधि पूरी होने पर इस कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिय गया है.

Last Updated : May 26, 2020, 7:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.