मसूरी: नगर पालिका के कुछ कर्मचारियों में मीडिया में छपी सैनिटाइजर के नाम पर पानी के छिड़काव कि खबर को लेकर आक्रोश देखा गया है, जिस पर अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने कहा कि बूचड़खाना क्षेत्र में सैनिटाइजर के नाम पर पानी के छिड़काव पर नगर पालिका प्रशासन से चूक हुई है.
आशुतोष सती ने बताया की कर्मचारियों ने लोगों के सामने केमिकल और पानी मिलाया गया था, जिसको लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा हुई कि कर्मचारी पानी का छिड़काव कर रहे हैं, जबकि नियम के अनुसार 1 लीटर केमिकल में 10 लीटर पानी डालना होता है, ऐसे में कर्मचारियों को लोगों के सामने इस का मिश्रण नहीं करना चाहिए था. उन्होंने कहा कि जनता के द्वारा दिए गए बयान के आधार पर जो खबर दिखाई जा रही है वह गलत है, उन्होंने कहा कि वह कर्मचारियों के साथ बूचड़खाने की जनता के साथ वार्ता करेंगे और जनता को समझाने का प्रयास करेंगे.
पढ़े- बाबा केदार का 'सफेद श्रृंगार', सफेद चादर में ढकी केदारनाथ की पहाड़ियां
वहीं, उन्होंने कहा कि नगर पालिका के कर्मचारी दिन-रात कोरोना वायरस से लड़ने के लिए मसूरी के हर कोने को सैनिटाइज कर रहे हैं, ऐसे में जनता को उनको प्रोत्साहित करना चाहिए.