देहरादून: एक मार्च से देहरादून नगर निगम का विशेष सफाई अभियान शुरू हो चुका है. इस विशेष सफाई अभियान के तहत शहर के एंट्री प्वॉइंट्स पर साफ सफाई की जाएगी. ताकि बाहर से आने वाले लोगों को शहर साफ और सुंदर दिखाई दे. यह विशेष सफाई अभियान साल में दो बार चलाया जाएगा.
विशेष सफाई अभियान के लिए नगर निगम ने 350 अतिरिक्त कर्मचारियों को लगाया है. जिसमें से 275 कर्मचारियों ने सोमवार को नगर निगम में रिपोर्ट किया. इस पूरे अभियान को सेक्टर और जोन में बांटकर अधिकारी नियुक्ति किये गए. जिनकी देखरेख में यह विशेष सफाई अभियान किया जाएगा. इस विशेष अभियान के लिए नगर निगम ने आठ सफाई निरीक्षक और आठ नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. जिनकी देखरेख में ये सफाई अभियान चलाया जाएगा.
पढ़ें- हरिद्वार: एनजीटी के नियम ताक पर रख धड़ल्ले से बिक रहा प्लास्टिक, हरकी पैड़ी की साख पर लगा बट्टा
नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि नगर निगम ने यह निर्णय लिया है कि साल में दो बार विशेष सफाई अभियान चलना चाहिए. एक मार्च से इस अभियान की शुरुआत हो गई है. जल्द ही चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है. वहीं पर्यटन सीजन भी शुरू होने वाला है. ऐसे में बाहर से आने वाले लोगों को दून साफ-सूथरा दिखे इसीलिए इस अभियान की शुरुआत की गई है.