ETV Bharat / state

स्कूलों में लार्वा मिलने के बाद नगर निगम की टीम ने वसूला जुर्माना, प्रदेश में इतने नए मामले आए सामने - Dehradun Municipal Corporation action

Dehradun Municipal Corporation नगर निगम की टीम डेंगू की रोकथाम के लिए हर मुमकिन कोशिश में लगी हुई है. इसी कड़ी में टीम ने निरीक्षण के दौरान डेंगू का लार्वा मिलने पर जुर्माने की कार्रवाई की. साथ ही लोगों को घरों के आसपास साफ-सफाई रखने को कहा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 20, 2023, 9:52 AM IST

Updated : Sep 20, 2023, 10:15 AM IST

देहरादून: नगर निगम ने डेंगू के लार्वा पनपाने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. बीते दिन नगर निगम की टीम ने स्कूलों का चालान करते हुए राजपुर रोड़ स्थित एक स्कूल से 50 हजार रुपए और एक अन्य स्कूल पर 20 हजार रुपए की कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला है. वहीं प्रदेश में पिछले 24 घंटों में डेंगू के 95 नए मामले सामने आए हैं. राजधानी देहरादून में डेंगू के 16 मरीज और पौड़ी में 24 मरीज मिले हैं. प्रदेश में डेंगू मरीजों की संख्या 1758 तक पहुंच गई है.

Dehradun
डेंगू के लार्वा का निरीक्षण करती नगर निगम की टीम

गौर हो कि देहरादून में डेंगू कहर बरपा रहा है. आए दिन डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिसके लेकर स्वास्थ्य विभाग ने नगर निगम की टीम निरीक्षण कर जुर्माने की कार्रवाई कर रही है. नगर आयुक्त को सूचना मिली कि दून बाइबल कॉलेज के बच्चे डेंगू ग्रस्त हो रहे हैं. जिस पर नगर आयुक्त द्वारा सहायक नगर आयुक्त के नेतृत्व में टीम को कॉलेज के निरीक्षण के लिए भेजा गया. नगर निगम की टीम ने निरीक्षण करते हुए पाया कि दून बाइबल कॉलेज के कैंपस में 2 स्थानों पर पानी जमा था और उसमें डेंगू का लार्वा पनप रहा था. जिस पर कॉलेज को सख्त हिदायत दी गयी और डेंगू लार्वा नष्ट करते हुए 50 हजार का जुर्माना किया गया.

  • Uttarakhand | 95 new dengue patients detected in the last 24 hours - 16 new cases in Dehradun and 24 in Pauri. The number of dengue patients in the state reached 1758. As per the instructions of the Health Department, a fine of Rs 1,000 to 5,000 will be levied by the Municipal…

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
पढ़ें-डेंगू का लार्वा मिलने पर नगर निगम वसूलेगा अब एक लाख रुपए तक का जुर्माना, तीन दिन के अंदर जमा करनी होगी रकम

टीम के द्वारा महोपाल स्कूल, करनपुर का भी निरीक्षण किया गया. जहां पर भी डेंगू के लार्वा पाए गए. यहां पर टीम द्वारा डेंगू का लार्वा नष्ट करते हुए 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया.जिसके बाद नगर निगम की टीम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में डेंगू लार्वा का निरीक्षण किया और लार्वा पाये जाने पर उसे नष्ट करते हुए चालानी कार्रवाई की गई है. नगर आयुक्त मनुज गोयल ने बताया है कि डेंगू की रोकथाम के लिए नगर निगम की टीम लगातार शहर का निरीक्षण करते हुए लार्वा खत्म करने का काम कर रही है.टीम द्वारा घरों और व्यावसायिक भवनों में लार्वा मिलने के बाद जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है.

इन पर हुई चालानी कार्रवाई: टीम द्वारा दून बाइबल स्कूल, राजपुर रोड पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. वहीं महोपाल स्कूल, करनपुर पर 20 हजार रुपए, सिद्धार्थ अग्रवाल, तेग बहादुर रोड पर 10 हजार रुपए, हर्ष डीओलिविया, कॉस्मेटिक फैक्ट्री 5 हजार रुपए , रतन सिंह, चन्द्रबनी पर दो हजार रुपए, दाताचन्द, मोहब्बेवाला एक हजार रुपए, बिजेन्द्र राणा, चन्द्रबनी पर एक हजार, कुलवंत, चन्द्रबनी एक हजार, गजेन्द्र सिंह थापा, चन्द्रबनी पर भी एक हजार रुपए, सुभाष जखमोला, सरस्वती विहार और सूरज कुमार, नियर अम्बर पैलेस, अनामिका इन्टरप्राइजेस, अमरजोत, प्रकाश विहार, अजबपुर पर पांच से रुपए का जुर्माना लगाया गया.

देहरादून: नगर निगम ने डेंगू के लार्वा पनपाने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. बीते दिन नगर निगम की टीम ने स्कूलों का चालान करते हुए राजपुर रोड़ स्थित एक स्कूल से 50 हजार रुपए और एक अन्य स्कूल पर 20 हजार रुपए की कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला है. वहीं प्रदेश में पिछले 24 घंटों में डेंगू के 95 नए मामले सामने आए हैं. राजधानी देहरादून में डेंगू के 16 मरीज और पौड़ी में 24 मरीज मिले हैं. प्रदेश में डेंगू मरीजों की संख्या 1758 तक पहुंच गई है.

Dehradun
डेंगू के लार्वा का निरीक्षण करती नगर निगम की टीम

गौर हो कि देहरादून में डेंगू कहर बरपा रहा है. आए दिन डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिसके लेकर स्वास्थ्य विभाग ने नगर निगम की टीम निरीक्षण कर जुर्माने की कार्रवाई कर रही है. नगर आयुक्त को सूचना मिली कि दून बाइबल कॉलेज के बच्चे डेंगू ग्रस्त हो रहे हैं. जिस पर नगर आयुक्त द्वारा सहायक नगर आयुक्त के नेतृत्व में टीम को कॉलेज के निरीक्षण के लिए भेजा गया. नगर निगम की टीम ने निरीक्षण करते हुए पाया कि दून बाइबल कॉलेज के कैंपस में 2 स्थानों पर पानी जमा था और उसमें डेंगू का लार्वा पनप रहा था. जिस पर कॉलेज को सख्त हिदायत दी गयी और डेंगू लार्वा नष्ट करते हुए 50 हजार का जुर्माना किया गया.

  • Uttarakhand | 95 new dengue patients detected in the last 24 hours - 16 new cases in Dehradun and 24 in Pauri. The number of dengue patients in the state reached 1758. As per the instructions of the Health Department, a fine of Rs 1,000 to 5,000 will be levied by the Municipal…

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
पढ़ें-डेंगू का लार्वा मिलने पर नगर निगम वसूलेगा अब एक लाख रुपए तक का जुर्माना, तीन दिन के अंदर जमा करनी होगी रकम

टीम के द्वारा महोपाल स्कूल, करनपुर का भी निरीक्षण किया गया. जहां पर भी डेंगू के लार्वा पाए गए. यहां पर टीम द्वारा डेंगू का लार्वा नष्ट करते हुए 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया.जिसके बाद नगर निगम की टीम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में डेंगू लार्वा का निरीक्षण किया और लार्वा पाये जाने पर उसे नष्ट करते हुए चालानी कार्रवाई की गई है. नगर आयुक्त मनुज गोयल ने बताया है कि डेंगू की रोकथाम के लिए नगर निगम की टीम लगातार शहर का निरीक्षण करते हुए लार्वा खत्म करने का काम कर रही है.टीम द्वारा घरों और व्यावसायिक भवनों में लार्वा मिलने के बाद जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है.

इन पर हुई चालानी कार्रवाई: टीम द्वारा दून बाइबल स्कूल, राजपुर रोड पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. वहीं महोपाल स्कूल, करनपुर पर 20 हजार रुपए, सिद्धार्थ अग्रवाल, तेग बहादुर रोड पर 10 हजार रुपए, हर्ष डीओलिविया, कॉस्मेटिक फैक्ट्री 5 हजार रुपए , रतन सिंह, चन्द्रबनी पर दो हजार रुपए, दाताचन्द, मोहब्बेवाला एक हजार रुपए, बिजेन्द्र राणा, चन्द्रबनी पर एक हजार, कुलवंत, चन्द्रबनी एक हजार, गजेन्द्र सिंह थापा, चन्द्रबनी पर भी एक हजार रुपए, सुभाष जखमोला, सरस्वती विहार और सूरज कुमार, नियर अम्बर पैलेस, अनामिका इन्टरप्राइजेस, अमरजोत, प्रकाश विहार, अजबपुर पर पांच से रुपए का जुर्माना लगाया गया.

Last Updated : Sep 20, 2023, 10:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.