ETV Bharat / state

आपके घर भी है पालतू कुत्ता तो बनवा लीजिए लाइसेंस, वरना देना होगा जुर्माना - Inspection of Dehradun Municipal Corporation regarding license of pet dogs

देहरादून में पालतू कुत्तों का लाइसेंस नहीं होने पर नगर निगम जुर्माना वसूल रहा है. अब तक इस मामले में 10 हजार से ज्यादा का जुर्माना वसूला जा चुका है. नगर निगम का ये अभियान लगातार जारी है.

License mandatory for pet dogs in Dehradun
देहरादून में पालतू कुत्तों के लिए लाइसेंस अनिवार्य
author img

By

Published : Jun 4, 2022, 10:00 PM IST

देहरादून: अगर आप भी कुत्ता पालने का शौक रखते हैं तो ये यह खबर आपके लिए है. देहरादून में कुत्ता पालने के लिए आपको लाइसेंस लेना अनिवार्य है. ऐसा न करने पर 500 रुपए तक का जुर्माना साथ ही आपके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हो सकता है. जिसके तहत नगर निगम की टीम इन दिनों सुबह और शाम को शहर भर में निरीक्षण कर चलानी कार्रवाई कर रही है. जिन लोगों ने पालतू कुत्तों का लाइसेंस नहीं बनवाया है ऐसे लोगों के खिलाफ के कार्रवाई की जा रही है. नगर निगम की टीम ने अब तक 40 लोगों के खिलाफ चलानी कार्रवाई करते हुए करीब 10 हजार से ज्यादा का जुर्माना वसूला है.

बता दें कि नगर निगम का यह अभियान 24 मई से शुरू हो चुका है. लाइसेंस बनवाने के लिए पालतू कुत्तों के मालिकों को 15 मई तक समय दिया गया था. अब तक नगर निगम में 800 लाइसेंस बने हैं. शहर में करीब 35 हजार से ज्यादा पालतू कुत्ते हैं. नगर निगम ने सभी से अपील की है कि वे कुत्ते का लाइसेंस ज़रूर लें. नगर निगम ने ये अभियान पिछले साल भी शुरू किया था, जो काफी सफल रहा.

देहरादून में पालतू कुत्तों के लिए लाइसेंस अनिवार्य

पढ़ें- उत्तराखंड में 6 महीने बढ़ी प्रधानमंत्री आवास योजना, अटल आवास का बजट भी सवा लाख करने के निर्देश

नगर निगम के वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश चंद्र तिवारी ने कहा कि नगर निगम की चेतावनी के बावजूद दूनवासी अपने पालतू कुत्ते का पंजीकरण नहीं करा रहे हैं. यही नहीं, जिन्होंने पिछले वर्ष पंजीकरण कराया है, वह नवीनीकरण कराने नहीं आ रहे हैं. पिछले वर्ष नगर निगम में लगभग 4000 कुत्तों का पंजीकरण हुआ था. इस वर्ष अभी तक केवल 800 कुत्तों के पंजीकरण का नवीनीकरण कराया गया है.

देहरादून: अगर आप भी कुत्ता पालने का शौक रखते हैं तो ये यह खबर आपके लिए है. देहरादून में कुत्ता पालने के लिए आपको लाइसेंस लेना अनिवार्य है. ऐसा न करने पर 500 रुपए तक का जुर्माना साथ ही आपके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हो सकता है. जिसके तहत नगर निगम की टीम इन दिनों सुबह और शाम को शहर भर में निरीक्षण कर चलानी कार्रवाई कर रही है. जिन लोगों ने पालतू कुत्तों का लाइसेंस नहीं बनवाया है ऐसे लोगों के खिलाफ के कार्रवाई की जा रही है. नगर निगम की टीम ने अब तक 40 लोगों के खिलाफ चलानी कार्रवाई करते हुए करीब 10 हजार से ज्यादा का जुर्माना वसूला है.

बता दें कि नगर निगम का यह अभियान 24 मई से शुरू हो चुका है. लाइसेंस बनवाने के लिए पालतू कुत्तों के मालिकों को 15 मई तक समय दिया गया था. अब तक नगर निगम में 800 लाइसेंस बने हैं. शहर में करीब 35 हजार से ज्यादा पालतू कुत्ते हैं. नगर निगम ने सभी से अपील की है कि वे कुत्ते का लाइसेंस ज़रूर लें. नगर निगम ने ये अभियान पिछले साल भी शुरू किया था, जो काफी सफल रहा.

देहरादून में पालतू कुत्तों के लिए लाइसेंस अनिवार्य

पढ़ें- उत्तराखंड में 6 महीने बढ़ी प्रधानमंत्री आवास योजना, अटल आवास का बजट भी सवा लाख करने के निर्देश

नगर निगम के वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश चंद्र तिवारी ने कहा कि नगर निगम की चेतावनी के बावजूद दूनवासी अपने पालतू कुत्ते का पंजीकरण नहीं करा रहे हैं. यही नहीं, जिन्होंने पिछले वर्ष पंजीकरण कराया है, वह नवीनीकरण कराने नहीं आ रहे हैं. पिछले वर्ष नगर निगम में लगभग 4000 कुत्तों का पंजीकरण हुआ था. इस वर्ष अभी तक केवल 800 कुत्तों के पंजीकरण का नवीनीकरण कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.