देहरादून: स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में बेहतर रैंकिंग लाने के लिए नगर निगम देहरादून हर तरह से प्रयासरत है. स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा की अध्यक्षता में कार्यकारिणी बैठक आयोजित की गई. बैठक में नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे मौजूद रहे.
बैठक में नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत विशेष स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 के प्रचार और प्रसार सहित अन्य गतिविधियों के लिए बजट का आवंटन किया गया. बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष 2021-22 में नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्डों में विकास कार्यों के लिए कार्यकारी योजनाओं की स्वीकृति दी गई.
पढ़ें- छेड़छाड़ मामले में रुड़की मेयर सहित 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज, जानें पूरा मामला
इसके अलावा नगर निगम के नए वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए नए वाहनों के खरीदने के लिए भी सहमति बनी. इसके साथ ही सभी 100 पार्षदों को अपने अपने वार्डो में विकास कार्यों के लिए 10 लाख रुपए का आवंटन भी स्वीकृत किया गया. साथ ही नगर निगम से एक पेड़ कटवाने की अनुमति प्राप्त करने के लिए आवासीय शुल्क दो हजार रुपए और व्यवसायिक हित के लिए पेड़ कटवाने की अनुमति के लिए 10 हजार रुपए का शुल्क तय हुआ.
मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 में बेहतर रैंकिंग लाने के लिए निगम लगातार काम कर रहा है. शहर भर में सफाई अभियान जारी है. लोगों से भी अपील की जा रही है कि देहरादून नगर निगम की बेहतर रैंकिंग लाने के लिए निगम का सहयोग करें. साथ ही विभिन्न जन उपयोगी विषयों पर चर्चा के बाद महत्वपूर्ण विषयों पर भी कार्यकारिणी द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई.