देहरादूनः राजधानी दून में कोरोना महामारी के बीच डेंगू का खौफ नजर आने लगा है. जिसे लेकर नगर नगर ने कमर कस ली है. साथ ही डेंगू को लेकर शहरभर में फॉगिंग किया जा रहा है. इतना ही नहीं नगर निगम की टीम घर-घर जाकर ऐसे लोगों के चालान भी कर रही है, जो डेंगू को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं. बीते 9 जुलाई से अभी तक नगर निगम करीब 80 घरों का चालान कर करीब 64 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है.
बता दें कि बीते साल देहरादून में डेंगू ने जमकर कहर बरपाया था. यही वजह है कि इस बार नगर निगम की ओर से घर-घर जाकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है. साथ ही लापरवाही बरतने वालों पर अर्थदंड भी लगाया जा रहा है. जिन स्थानों पर पानी एकत्रित पाया जा रहा है, उन स्थानों पर दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है. वहीं, जनता से अपने घरों में रखे गमले, कूलर आदि की समय-समय पर सफाई करने की अपील भी की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना में कितना असरदार है आयुर्वेद, जानिए डॉक्टरों की राय
नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय की मानें तो इस बार देहरादून नगर निगम डेंगू से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. निगम के कर्मचारी शहरभर से घर-घर जाकर ये देख रहे हैं कि किसी भी घर में पानी एकत्रित ना हो. नगर आयुक्त का कहना है कि इस बार 10-10 वार्डों के हिसाब से अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पहले से कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहे हैं, ऐसे में डेंगू का प्रकोप फैल गया तो सभी के लिए दिक्कतें पैदा हो सकती हैं. लिहाजा, सभी को डेंगू से निपटना होगा.