देहरादून: राजधानी में डेंगू बुखार तेजी से फैल रहा है. इसी के चलते नगर-निगम ने घरों के बाहर कूड़ा इकट्टा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत नगर-निगम ने दो टीमें बनाई हैं जो शहर के अलग-अलग क्षेत्रो में जाकर निगरानी करेगी और गंदगी फैलाने वालों का चालान काटेगी. इसके साथ ही प्रशासन लगातार डेंगू से बचने के लिए जागरूकता अभियान भी चला रहा है. शहर की सड़कों पर फॉगिंग करने के लिए निगम प्रशासन ने 60 मशीनें खरीद ली हैं.
बता दें कि रायपुर क्षेत्र में डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नगर-निगम इनदिनों इलाके का दौरा कर रही है. इस अभियान के तहत कई घरों के बाहर कबाड़ देखने को मिला है. ऐसे में टीम को निर्देशित किया गया है कि अभियान चलाकर लोगों के चालान किये जाएं. बरसात के मौसम को देखते हुए नगर-निगम ने लोगों से घरों में किसी भी बर्तन में पानी इकट्ठा न करने और घरों के बाहर कूड़ा न फैलाने की अपील की है.
नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि अगर किसी के घर में पानी जमा करने और घर के बाहर कूड़ा इकट्ठा करने पर निगम की टीम उस व्यक्ति पर जुर्माना लगाएगी. उन्होंने बताया कि बरसात के कारण शहर में मच्छर के साथ ही डेंगू का भी खतरा बना हुआ है. इसी को देखते हुए शहर में लगातार फागिंग कराई जा रही है.