ETV Bharat / state

नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू, व्यापारियों ने किया विरोध - नगर निगम ऋषिकेश

नगर निगम ने देहरादून के व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए 3 दिनों का अल्टीमेटम दिया था. ऐसे में आज नगर निगम की टीम ने सड़कों के किनारे से अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है.

remove encroachment
अतिक्रमण हटाओ अभियान
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 6:21 PM IST

Updated : Oct 13, 2020, 6:37 PM IST

ऋषिकेश: नगर निगम ने देहरादून के व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए 3 दिनों का अल्टीमेटम दिया था. ऐसे में आज नगर निगम की टीम ने सड़कों के किनारे से अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है. इस दौरान व्यापारियों ने निगम की टीम का विरोध करते हुए निगम कर्मियों के साथ बदसलूकी की. इसके बावजूद निगम द्वारा अतिक्रमण विरोधी अभियान जारी रहा.

निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू.
पुलिस बल के साथ नगर निगम की टीम ने शहर में अतिक्रमण विरोधी अभियान शुरू किया है. पहले ही दिन निगम प्रशासन को व्यापारियों का विरोध झेलना पड़ा. कार्रवाई के दौरान कई व्यापारियों ने हंगामा भी किया. लेकिन पुलिसकर्मियों की मौजूदगी के चलते उनकी एक नहीं चली. विभिन्न मार्गों पर चले अतिक्रमण हटाओ अभियान में निगम की टीम ने कई व्यापारियों का सड़कों पर रखा सामान जब्त कर लिया. इसके साथ ही बदसलूकी करने वाले व्यापारियों को दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि दोबारा उन्होंने कार्रवाई में बाधा डाला, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें: गंगा स्कैप चैनल विवाद: तीर्थ पुरोहितों ने 15 अक्टूबर से दी क्रमिक अनशन की चेतावनी

ऋषिकेश नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह ने कहा कि अतिक्रमण विरोधी अभियान लगातार जारी रहेगा. इस दौरान सड़क पर किसी के द्वारा अतिक्रमण किया हुआ पाया जाता है तो उसका सामान जब्त भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आज पहला दिन था इस लिए बदसलूकी करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. लेकिन अब इसके बाद अगर कोई कार्य मे बाधा उत्पन्न करेगा, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. नगर आयुक्त ने व्यापारियों से अतिक्रमण हटाने में सहयोग की अपील भी की है.

ऋषिकेश: नगर निगम ने देहरादून के व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए 3 दिनों का अल्टीमेटम दिया था. ऐसे में आज नगर निगम की टीम ने सड़कों के किनारे से अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है. इस दौरान व्यापारियों ने निगम की टीम का विरोध करते हुए निगम कर्मियों के साथ बदसलूकी की. इसके बावजूद निगम द्वारा अतिक्रमण विरोधी अभियान जारी रहा.

निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू.
पुलिस बल के साथ नगर निगम की टीम ने शहर में अतिक्रमण विरोधी अभियान शुरू किया है. पहले ही दिन निगम प्रशासन को व्यापारियों का विरोध झेलना पड़ा. कार्रवाई के दौरान कई व्यापारियों ने हंगामा भी किया. लेकिन पुलिसकर्मियों की मौजूदगी के चलते उनकी एक नहीं चली. विभिन्न मार्गों पर चले अतिक्रमण हटाओ अभियान में निगम की टीम ने कई व्यापारियों का सड़कों पर रखा सामान जब्त कर लिया. इसके साथ ही बदसलूकी करने वाले व्यापारियों को दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि दोबारा उन्होंने कार्रवाई में बाधा डाला, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें: गंगा स्कैप चैनल विवाद: तीर्थ पुरोहितों ने 15 अक्टूबर से दी क्रमिक अनशन की चेतावनी

ऋषिकेश नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह ने कहा कि अतिक्रमण विरोधी अभियान लगातार जारी रहेगा. इस दौरान सड़क पर किसी के द्वारा अतिक्रमण किया हुआ पाया जाता है तो उसका सामान जब्त भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आज पहला दिन था इस लिए बदसलूकी करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. लेकिन अब इसके बाद अगर कोई कार्य मे बाधा उत्पन्न करेगा, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. नगर आयुक्त ने व्यापारियों से अतिक्रमण हटाने में सहयोग की अपील भी की है.

Last Updated : Oct 13, 2020, 6:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.