ऋषिकेश: नगर निगम ने देहरादून के व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए 3 दिनों का अल्टीमेटम दिया था. ऐसे में आज नगर निगम की टीम ने सड़कों के किनारे से अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है. इस दौरान व्यापारियों ने निगम की टीम का विरोध करते हुए निगम कर्मियों के साथ बदसलूकी की. इसके बावजूद निगम द्वारा अतिक्रमण विरोधी अभियान जारी रहा.
पढ़ें: गंगा स्कैप चैनल विवाद: तीर्थ पुरोहितों ने 15 अक्टूबर से दी क्रमिक अनशन की चेतावनी
ऋषिकेश नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह ने कहा कि अतिक्रमण विरोधी अभियान लगातार जारी रहेगा. इस दौरान सड़क पर किसी के द्वारा अतिक्रमण किया हुआ पाया जाता है तो उसका सामान जब्त भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आज पहला दिन था इस लिए बदसलूकी करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. लेकिन अब इसके बाद अगर कोई कार्य मे बाधा उत्पन्न करेगा, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. नगर आयुक्त ने व्यापारियों से अतिक्रमण हटाने में सहयोग की अपील भी की है.