ऋषिकेश: मेयर अनिता ममगाईं के हस्तक्षेप के बाद नगर निगम के खिलाफ चल रहा ठेकेदारों का धरना समाप्त हो गया है. मेयर ने आश्वासन दिया कि ठेकेदारों को 1 करोड़ का भुगतान तत्काल कर दिया जाएगा. जबकि 3 करोड़ का भुगतान करीब एक महीने के बाद किया जाएगा.
पंजीकृत ठेकेदारों ने भुगतान नहीं होने की वजह से नाराज होकर हरिद्वार रोड पर नगर निगम के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू किया था. ठेकेदार नगर निगम के अधिकारियों पर निर्माण का भुगतान करने के लिए दबाव भी बना रहे थे, लेकिन बजट नहीं होने का हवाला देकर अधिकारी अपना पल्ला झाड़ने में लगे रहे.
आज मेयर अनीता ममगाईं धरना स्थल पर पहुंचीं. जहां उन्होंने ठेकेदारों की समस्याओं को सुना. मौके पर नगर निगम के अधिकारियों को भी बुलाया गया. आपसी सामंजस्य स्थापित करने के बाद निर्णय लिया गया कि ठेकेदारों का बकाया 4 करोड़ रुपए में से 1 करोड़ रुपए का भुगतान तत्काल कर दिया जाएगा. जबकि 3 करोड़ रुपए का भुगतान करीब एक महीने के बाद करने की व्यवस्था बनाई जाएगी. यह निर्णय लेने के बाद मेयर ने ठेकेदारों का धरना समाप्त करा दिया.
ये भी पढ़ें: विधायक उमेश शर्मा SLP विवाद, जानें पूरी कहानी, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र से क्या रही रार, क्यों पलटी सरकार?
मेयर ने बताया कि बजट की समस्या लगातार बनी हुई है. फिर भी ठेकेदारों की परेशानियों को देखते हुए नगर निगम ने पूर्ण बकाया धनराशि का 25% भुगतान करने का निर्णय लिया है. ठेकेदारों ने भी इस निर्णय पर अपनी सहमति जताई है. ठेकेदार अमरीश गर्ग ने कहा धरना प्रदर्शन करना किसी का शौक नहीं है. मजबूरी में ही ठेकेदारों को धरने पर बैठना पड़ा. मेयर ने एक करोड़ रुपए का भुगतान तत्काल करने का आश्वासन दिया है. इसी आश्वासन पर ठेकेदारों ने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त किया है. यदि आश्वासन कोरा साबित हुआ तो ठेकेदार फिर उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे.