देहरादून: बीतों दिनों भारी बारिश के कारण नगर निगम के चौक का सारा पानी दून मेडिकल कॉलेज के अंदर घुस गया था. साथ ही निर्माणाधीन ओवरब्रिज की तरफ से भी सारा पानी अस्पताल के अंदर आ गया. जिसके कारण अस्पताल के अंदर अफरा-तफरी मच गई थी. इसी को लेकर नगर आयुक्त ने सफाई देते हुए कहा कि दून अस्पताल और नई ओपीडी के बीच ओवरब्रिज बन रहा है. जिसमें सभी नालियों को ब्लॉक किया गया है. इस कारण बारिश का पानी अस्पताल में चला गया था.
बता दें कि, कोविड केयर सेंटर बनाए गए दून मेडिकल कॉलेज में शनिवार की रात कोरोना के मरीजों के लिए बेहद मुश्किल साबित हुई थी. मूसलाधार बारिश के दौरान नगर निगम के चौक नाले का सारा पानी दून मेडिकल कॉलेज के अंदर घुस गया था. इसी के साथ निर्माणाधीन ओवरब्रिज की तरफ से भी सारा पानी अस्पताल के अंदर आ गया था, जिससे अस्पताल के अंदर लोगों को ग्राउंड फ्लोर से फर्स्ट फ्लोर में पहुंचाया गया.
पढ़ें- जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास
इस मामले में नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने सफाई देते हुए बताया कि दून अस्पताल में पानी भरने का मुख्य कारण नई ओपीडी है. जिसके बीच एक ओवर ब्रिज बनना बाकी है. उन्होंने बताया कि नालों को ब्लॉक करने का काम जारी था लेकिन, तेज बारिश के कारण पानी अस्पताल में चला गया. वहीं, काम कर रही कंपनी को जिलाधिकारी ने जल्द से जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं