मसूरी: देश में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन लागू है. मसूरी प्रशासन ने जिंदा मुर्गा बेचने पर पाबंदी लगाई थी. इसके बावजूद अनाधिकृत रूप से खुलेआम जिंदा मुर्गा बेचने पर नगर पालिका प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई है. इस दौरान पालिका प्रशासन ने मुर्गा व्यापारियों का चालान कर छोड़ दिया. वहीं प्रशासन ने व्यापारियों को दोबारा ऐसा करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी.
बता दें कि, कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मसूरी नगर पालिका द्वारा जिंदा मुर्गा बेचने पर रोक लगायी गयी है. ऐसे में लॉकडॉउन के दौरान कुछ मुर्गा व्यापारियों द्वारा गाड़ियों में जिंदा मुर्गा लाकर मसूरी के गली-मोहल्लों में खुलेआम बेचा जा रहा है. इसकी सूचना मिलते ही नगर पालिका स्वास्थ्य विभाग के सैनिटरी इंस्पेक्टर किरण राणा और सुरेंद्र बिष्ट ने मुर्गा व्यापारियों पर कार्रवाई की. इस दौरान उनका चालान भी काटा गया. इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि दोबारा ऐसा करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 72, देशभर में आंकड़ा 74 हजार के पार
वहीं मसूरी प्रशासन ने कहा कि जो लोग जिंदा मुर्गा बेचेंगे उनके खिलाफ भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के तहत कार्रवाई की जाएगी. जिसको लेकर नगर पालिका परिषद मसूरी द्वारा अभियान चलाया जाएगा.