ऋषिकेश: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के दिशा निर्देशानुसार हर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. इस कड़ी में ऋषिकेश नगर निगम प्रशासन ने अब किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए शहर के हाईटेक आश्रमों में आइसोलेशन वार्ड बनाने की कवायद तेज कर दी है. जरूरत पड़ने पर नगर के प्रमुख होटलों में भी आइसोलेशन वार्ड तैयार कराए जायेंगे.
![Rishikesh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-deh-06-dharamshalas-being-built-isolation-photo-uk10005_04042020204858_0404f_1586013538_250.jpg)
बता दें, आज नगर निगम महापौर अनिता ममगाई की अगुआई में नगर आयुक्त और कर्मचारियों की टीम ने रेलवे रोड स्थित दादू दयाल महानंद आश्रम का निरीक्षण किया. आश्रम में कमरों की स्थिति दुरूस्त पाए जाने और तमाम कमरों में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था संतुष्ट दिखी. महापौर के आदेश के बाद तत्काल आश्रम के 12 एसी वाले कमरों को सैनेटाइज कराया गया.
पढ़े- उत्तराखंड में 57 मरीजों के लिए गए सैंपल, कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 22 हुई
कोरोना से निपटने के लिए निगम प्रशासन हर आवश्यक कदम की जद्दोजहद में जुटा हुआ है. नगर के सैनेटाइजेशन और अन्य तमाम व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने के बाद अब पर्यटन नगरी ऋषिकेश में आने वालें दिनों में वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस की चुनौतियों से निपटने के लिए आइसोलेशन वार्ड बनवाने की कवायद की जा रही है.
पढ़े- तब्लीगी जमातियों की करतूत पर हरीश रावत का ट्वीट, कहा- जान बचाने वालों का करें सम्मान
वहीं, नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने बताया कि आज रेलवे रोड स्थित दादू दयाल महानंद आश्रम का निरीक्षण किया गया. व्यवस्थाएं सही पाए जाने पर आश्रम में आइसोलेशन वार्ड तैयार कर सैनेटाइज कराया गया. उन्होंने बताया कि कोई भी कोरोना सदिंग्ध पाए जाने पर उसे उपचार के लिए आश्रम में शिफ्ट कराया जाएगा. इसके अलावा जरूरत पड़ने पर शहर के अन्य आश्रमों और होटलों में भी आइसोलेशन वार्ड तैयार कराए जाएंगे.