देहरादून: नगर निगम ने प्लास्टिक ओर पॉलिथीन को खत्म करने के लिए पिछले 27 अगस्त से लगातार अभियान चला रखा है. सभी पार्षद घर-घर जाकर प्लास्टिक प्रयोग करने के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दे रहे हैं. इस अभियान के शुरुआत में ही नगर निगम ने दूनवासियों को कपड़े के थैले वितरण का काम शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़ें-कुपोषित बच्ची राधिका को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने लिया गोद
बता दें कि नगर निगम यह प्रयास इसलिए कर रहा है क्योंकि सभी परिवार पॉलिथीन का प्रयोग करना बंद कर दे. नगर निगम ने सभी परिवारों से प्लास्टिक और पॉलिथीन का प्रयोग न करने के लिए शपथ पत्र भी भरवाये गए हैं. नगर निगम के कर्मचारी थैले वितरित करते समय सभी परिवारों से रिसिविंग भी ली जाएगी. जिससे इन थैलों का कोई दुरुपयोग न कर सके.
वहीं, नगर निगम में एक लाख 26 हज़ार भवन धारकों की सूची है तो एक साथ इतने थैले वितरित करना सम्भव नहीं है. इसलिए प्रथम चरण में 10,000
यह भी पढ़ें-विजय हजारे क्रिकेट ट्रॉफी का आगाज, देहरादून के तीन ग्राउंड पर शुरू हुए मैच
थैलों से शुरुआत करेंगे और हर वार्ड में 250 थैले उपलब्ध कराए जाएंगे. जब प्रथम चरण में थैले वितरण की रिपोर्ट आ जाएगी, तो अगले चरण में थैले वितरण करने का काम किया जायेगा और यह कार्यक्रम 15 से 20 दिन तक चलने वाला है.
यह भी पढ़ें-स्टेट एथलेटिक्स कंपटीशन: गांव वालों ने चंदा जमाकर दो बेटियों को भेजा देहरादून, दोनों ने जीता गोल्ड
वहीं, नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि थैले के वितरण की जिम्मेदारी नगर निगम के स्टाफ, विशेष रुप से सुपरवाइजर की होगी. उन्होंने कहा कि वार्डों के पार्षदों की निगरानी में थैले वितरित किए जाएंगे. नगर निगम का प्रयास रहेगा कि घर-घर कपड़े का थैले पहुंचायी जाएं.