ETV Bharat / state

देहरादून: प्लास्टिक और पॉलिथीन को लेकर नगर निगम की विशेष पहल

नगर निगम द्वारा चल रहे प्लास्टिक ओर पॉलिथीन के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. नगर निगम के इस अभियान के तहत शहर भर में घर-घर जाकर एक-एक कपड़े के थैले वितरित करने जा रहा है.

घर-घर वितरित किए जाएंगें कपड़े के थैले.
author img

By

Published : Sep 24, 2019, 5:57 PM IST

देहरादून: नगर निगम ने प्लास्टिक ओर पॉलिथीन को खत्म करने के लिए पिछले 27 अगस्त से लगातार अभियान चला रखा है. सभी पार्षद घर-घर जाकर प्लास्टिक प्रयोग करने के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दे रहे हैं. इस अभियान के शुरुआत में ही नगर निगम ने दूनवासियों को कपड़े के थैले वितरण का काम शुरू कर दिया है.

घर-घर वितरित किए जाएंगें कपड़े के थैले.

यह भी पढ़ें-कुपोषित बच्ची राधिका को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने लिया गोद

बता दें कि नगर निगम यह प्रयास इसलिए कर रहा है क्योंकि सभी परिवार पॉलिथीन का प्रयोग करना बंद कर दे. नगर निगम ने सभी परिवारों से प्लास्टिक और पॉलिथीन का प्रयोग न करने के लिए शपथ पत्र भी भरवाये गए हैं. नगर निगम के कर्मचारी थैले वितरित करते समय सभी परिवारों से रिसिविंग भी ली जाएगी. जिससे इन थैलों का कोई दुरुपयोग न कर सके.
वहीं, नगर निगम में एक लाख 26 हज़ार भवन धारकों की सूची है तो एक साथ इतने थैले वितरित करना सम्भव नहीं है. इसलिए प्रथम चरण में 10,000

यह भी पढ़ें-विजय हजारे क्रिकेट ट्रॉफी का आगाज, देहरादून के तीन ग्राउंड पर शुरू हुए मैच

थैलों से शुरुआत करेंगे और हर वार्ड में 250 थैले उपलब्ध कराए जाएंगे. जब प्रथम चरण में थैले वितरण की रिपोर्ट आ जाएगी, तो अगले चरण में थैले वितरण करने का काम किया जायेगा और यह कार्यक्रम 15 से 20 दिन तक चलने वाला है.

यह भी पढ़ें-स्टेट एथलेटिक्स कंपटीशन: गांव वालों ने चंदा जमाकर दो बेटियों को भेजा देहरादून, दोनों ने जीता गोल्ड

वहीं, नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि थैले के वितरण की जिम्मेदारी नगर निगम के स्टाफ, विशेष रुप से सुपरवाइजर की होगी. उन्होंने कहा कि वार्डों के पार्षदों की निगरानी में थैले वितरित किए जाएंगे. नगर निगम का प्रयास रहेगा कि घर-घर कपड़े का थैले पहुंचायी जाएं.

देहरादून: नगर निगम ने प्लास्टिक ओर पॉलिथीन को खत्म करने के लिए पिछले 27 अगस्त से लगातार अभियान चला रखा है. सभी पार्षद घर-घर जाकर प्लास्टिक प्रयोग करने के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दे रहे हैं. इस अभियान के शुरुआत में ही नगर निगम ने दूनवासियों को कपड़े के थैले वितरण का काम शुरू कर दिया है.

घर-घर वितरित किए जाएंगें कपड़े के थैले.

यह भी पढ़ें-कुपोषित बच्ची राधिका को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने लिया गोद

बता दें कि नगर निगम यह प्रयास इसलिए कर रहा है क्योंकि सभी परिवार पॉलिथीन का प्रयोग करना बंद कर दे. नगर निगम ने सभी परिवारों से प्लास्टिक और पॉलिथीन का प्रयोग न करने के लिए शपथ पत्र भी भरवाये गए हैं. नगर निगम के कर्मचारी थैले वितरित करते समय सभी परिवारों से रिसिविंग भी ली जाएगी. जिससे इन थैलों का कोई दुरुपयोग न कर सके.
वहीं, नगर निगम में एक लाख 26 हज़ार भवन धारकों की सूची है तो एक साथ इतने थैले वितरित करना सम्भव नहीं है. इसलिए प्रथम चरण में 10,000

यह भी पढ़ें-विजय हजारे क्रिकेट ट्रॉफी का आगाज, देहरादून के तीन ग्राउंड पर शुरू हुए मैच

थैलों से शुरुआत करेंगे और हर वार्ड में 250 थैले उपलब्ध कराए जाएंगे. जब प्रथम चरण में थैले वितरण की रिपोर्ट आ जाएगी, तो अगले चरण में थैले वितरण करने का काम किया जायेगा और यह कार्यक्रम 15 से 20 दिन तक चलने वाला है.

यह भी पढ़ें-स्टेट एथलेटिक्स कंपटीशन: गांव वालों ने चंदा जमाकर दो बेटियों को भेजा देहरादून, दोनों ने जीता गोल्ड

वहीं, नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि थैले के वितरण की जिम्मेदारी नगर निगम के स्टाफ, विशेष रुप से सुपरवाइजर की होगी. उन्होंने कहा कि वार्डों के पार्षदों की निगरानी में थैले वितरित किए जाएंगे. नगर निगम का प्रयास रहेगा कि घर-घर कपड़े का थैले पहुंचायी जाएं.

Intro:नगर निगम द्वारा चल रहे प्लास्टिक ओर पोलोथिन के खिलाफ अभियान लगातार जारी है और सभी पार्षद घर घर जाकर प्लास्टिक प्रयोग करने के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दे रहे है वही अब नगर निगम के इस अभियान के तहत अगली कड़ी पर अब शहर भर में घर घर जाकर एक-एक कपड़े के थैले कल से वितरित करने जा रहा है।वही नगर निगम के कर्मचारी थैले वितरित करते समय सभी परिवारों से रिसिविंग भी ली जाएगी ताकि इन थैलों का कोई दुरपयोग न कर सके।साथ ही पहले चरण में 10 हज़ार थैले वितरण का काम किया जाएगा और यह अभियान करीब 15 से 20 दिन चलाया जाएगा।


Body:नगर निगम ने प्लास्टिक ओर पोलोथिन को खत्म करने के लिए पिछले 27 अगस्त से लगातार अभियान चला रखा है।और इस अभियान के शुरुआत में ही नगर निगम ने दून वासियों को एक एक थैला निशुल्क देने की बात कही थी जो कि इस कड़ी में नगर निगम कल से थैले वितरण करने का काम शुरू करने जा रहा है जिससे सभी परिवार पोलोथिन का प्रयोग करना बंद कर दे।इसी कड़ी में नगर निगम ने सभी परिवारों से प्लास्टिक ओर पोलोथिन का प्रयोग न करने के लिए शपथ पत्र भी भरवाये गए है।


Conclusion:नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि पॉलिथीन के खिलाफ अभियान के तहत अगली कड़ी में जो हमने आश्वस्त किया था कि देहरादून वासियों को एक एक कपड़े के थैले दिए जाएंगे।जिसके चलते कल से कपड़े के थैले वितरण करने की शुरुआत हम कर देंगे,इसके लिए नगर निगम यह सुपरवाइजर की जिम्मेदारी होगी साथ ही वार्डो के पार्षदों की निगरानी में हर घर में कपड़े के थैले निशुल्क वितरित किए जाएंगे और हर परिवार से रिसीविंग भी ली जाएगी ताकि थैलों का दुरुपयोग ना हो सके।नगर निगम का प्रयास रहेगा कि घर-घर कपड़े का थैली पहुंच जाएं।नगर निगम में एक लाख 26 हज़ार भवन धारकों की सूची है तो एक साथ थैले वितरित करना सम्भव नही है इसलिए प्रथम चरण में 10,000 थैलों से शुरुआत करेंगे और हर वार्ड में 250 थैले उपलब्ध कराए जाएंगे।जब प्रथम चरण में थैले वितरण की रिपोर्ट आ जायेगी तो अगले चरण में थैले वितरण करने का काम किया जायेगा ओर अभियान 15 से 20 दिन तक चलने वाला कार्यक्रम है।

बाइट-विनय शंकर पांडे(नगर आयुक्त)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.