डोइवाला: चार धाम यात्रा शुरू होने के बाद से विमान यात्रियों कि संख्या में वृद्धि हुई है. जिसे देखते हुए स्पाइसजेट ने सोमवार से मुंबई-देहरादून की एक और उड़ान सेवा शुरू की है. ये फ्लाइट सेवा मुंबई से यात्री लेकर सांय 6:30 बजे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगी और सांय 7:00 बजे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से मुंबई के लिए उड़ान भरेगी.
बता दें कि स्पाइसजेट ने पिछले महीने भी एक फ्लाइट मुंबई से देहरादून के बीच शुरू की थी. यात्रियों कि संख्या में हो रही बढ़ोत्तरी को देखते हुए स्पाइसजेट ने मुंबई से देहरादून की एक और उड़ान शुरू की है. मुंबई से देहरादून के लिए शुरू की गई इस सेवा से चार धाम यात्रियों को फायदा मिलेगा. वहीं मुंबई फिल्म सिटी के लोग और विदेशी पर्यटक भी अक्सर उत्तराखंड का रुख करते हैं.
एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम ने बताया कि सोमवार से स्पाइसजेट ने अपनी दूसरी फ्लाइट मुंबई से देहरादून के बीच शुरू कर दी है. फ्लाइट संख्या SG 6932 सांय 6:30 बजे मुबंई से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगी और सायं 7:00 बजे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से मुंबई के लिए रवाना होगी.
साथ ही बताया कि यह उड़ान बोइंग विमान 737800 से कराई जा रही है. जिसमें 168 पैसेंजर सफर कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस नई फ्लाइट के शुरू होने से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर विमानों की संख्या 20 हो गई है. मुंबई से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट आने वाली कुल 3 फ्लाइट्स हैं, जिनमें दो फ्लाइट स्पाइसजेट की और एक फ्लाइट इंडिगो की है.