ऋषिकेश : शहर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऋषिकेश बैराज के साथ-साथ कई क्षेत्रों में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. शुक्रवार को मोतीचूर क्षेत्र में एक कोरोना मरीज की पुष्टि हुई. जिसके बाद प्रशासन ने उस क्षेत्र को सील कर दिया है.
एसडीएम प्रेमलाल ने बताया कि रायवाला मोतीचूर में शुक्रवार को इलाके को सील कर दिया गया है, जबकि सभी कोरोना संक्रमितों को AIIMS ऋषिकेश में आइसोलेट कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि मोतीचूर कॉलोनी में प्रशासन जरूरी सामान की पूर्ति करेगा. आपको बता दें कि ऋषिकेश में लगातार प्रवासियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो रही है. इस मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री में अभी तक कुछ मिला नहीं है, बाकी प्रशासन जानकारी जुटाने में लगा है.
यह भी पढ़ें-कोरोना ट्रैकर: उत्तराखंड में लगातार बढ़ रही संक्रमितों की संख्या, 602 हुआ आंकड़ा
जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर रात AIIMS ऋषिकेश के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि गुरुवार देर रात आई सैंपल रिपोर्ट में ऋषिकेश क्षेत्र के 5 लोग कोविड-19 पॉजिटिव मिले हैं. जिनमें नटराज चौक तहसील कॉलोनी से एक, आशुतोष नगर से दो, रायवाला हरिपुर कालोनी एक और गुमानिवाला में एक कोविड-19 पॉजिटिव शामिल हैं.