देहरादून: उत्तराखंड मुख्य निर्वाचन कार्यालय समय-समय पर मतदाताओं को जागरूक करने और वोटर लिस्ट में नये वोटरों को जोड़ने का काम करता है. इसी क्रम में मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने 9 नवंबर 2022 से 10 जनवरी 2023 तक विशेष अभियान चलाकर नए मतदाताओं के नाम को निर्वाचक नामावली में शामिल किया है. 27 जनवरी 2023 को अंतिम निर्वाचक नामावली जारी कर दी है.
80 हजार जुड़े नये मतदाता: दरअसल, 9 नवंबर 2022 को जारी अंतिम निर्वाचक नामावली की तुलना में 27 जनवरी को जारी किए गए अंतिम निर्वाचक नामावली में 82,080 मतदाता बढ़ गए हैं. 9 नवंबर 2022 को जारी किए गए अंतिम निर्वाचक नामावली के तहत प्रदेश में मतदाताओं की संख्या 80 लाख 50 हजार 488 और सर्विस मतदाताओं की संख्या 93 हजार 866 थी. वही, अब मतदाताओं की संख्या बढ़कर 81 लाख 67 हजार 568 और सर्विस मतदाताओं की संख्या 93,962 हो गई है.
युवा मतदाताओं का जोड़ना चुनौती: उत्तराखंड में 18 से 19 वर्ष के युवाओं की संख्या 3 लाख 92 हजार 757 है. इसके बावजूद 1 लाख 18 हजार 330 युवाओं का नाम ही मतदाता सूची में शामिल है. प्रदेश में 18 से 19 साल के 2 लाख 74 हजार 427 युवा ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक निर्वाचक नामावली में अपना नाम नहीं जुड़वाया है. हालांकि, मुख्य निर्वाचन कार्यालय की ओर से चलाए गए विशेष अभियान के तहत 42 हजार 247 युवाओं के नाम को निर्वाचक नामावली में जोड़ा गया है. मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने शेष 18 से 19 वर्ष के युवाओं के नाम को भी मतदाता सूची में शामिल करने का लक्ष्य रखा है.
ये भी पढ़ें: Rudraprayag Inspire Award Competition: 6 बाल वैज्ञानिकों का राज्य स्तर के लिए चयन
30 से 39 वर्ष के मतदाताओं की भूमिका निर्णायक: मुख्य निर्वाचन कार्यालय की ओर से जारी अंतिम निर्वाचक नामावली के अनुसार प्रदेश में 30 से 39 वर्ष के मतदाता निर्णायक भूमिका में है. क्योंकि इस उम्र के मतदाताओं की संख्या 22 लाख 34 हजार 611 है. वही, 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या सबसे कम 1 लाख 18 हजार 330 है. इसी क्रम में 20 से 29 वर्ष के कुल 16 लाख 79 हजार 715 मतदाता, 40 से 49 साल के 16 लाख 54 हजार 63 मतदाता, 50 से 59 वर्ष के 11 लाख 60 हजार 14 मतदाता, 60 से 69 वर्ष के 7 लाख 43 हजार 412 मतदाता, 70 से 79 वर्ष के 4 लाख 14 हजार 115 मतदाता और 80 साल से अधिक उम्र के कुल 1 लाख 63 हजार 265 मतदाता है.