ETV Bharat / state

लॉकडाउन उल्लंघन में 28 हजार से अधिक लोग गिरफ्तार, 3.25 करोड़ वसूला जुर्माना - देहरादून में लॉकडाउन उल्लंघन

लॉकडाउन में उल्लंघन के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. राज्य में लॉकडाउन के उल्लंघन मामले में अब तक 28 हजार से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं सवा तीन करोड़ रुपये की वसूली भी की जा चुकी है.

dehradun news
लॉकडाउन उल्लंघन के बढ़ रहे मामले.
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 10:33 PM IST

देहरादून: कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर प्रदेश में लागू लॉकडाउन उल्लंघन के मामले लाख प्रयासों के बावजूद भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. राज्य में लॉकडाउन के उल्लंघन मामले में अब तक 28 हजार से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं सवा तीन करोड़ रुपये की वसूली भी की जा चुकी है.

6 जून शनिवार को प्रदेश भर में लॉकडाउन नियम तोड़ने के अंतर्गत कुल 54 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. जिसके तहत 861 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ऐसे में अभी तक राज्य में कुल 3676 मुकदमे पंजीकृत किए जा चुके हैं. जबकि 28437 लोगों को अभी तक गिरफ्तार भी किया जा चुका है.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड बोर्ड की टली परीक्षाओं की तिथियां तय, 20 से 23 जून के बीच होंगी परीक्षाएं!

वहीं राज्य में लॉकडाउन 5.0 के अंर्तगत अनलॉक-1 में सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक छूट दी गई है. बावजूद सड़कों पर अनावश्यक रूप से वाहनों के दौड़ाने का सिलसिला जारी है. ऐसे में अभी तक मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कुल 57568 वाहनों का चालान किया जा चुका है. जबकि 7867 छोटे-बड़े वाहनों को सीज करने के साथ ही 3.25 करोड़ रुपए संयोजन शुल्क के रूप में वसूला गया है.

देहरादून: कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर प्रदेश में लागू लॉकडाउन उल्लंघन के मामले लाख प्रयासों के बावजूद भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. राज्य में लॉकडाउन के उल्लंघन मामले में अब तक 28 हजार से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं सवा तीन करोड़ रुपये की वसूली भी की जा चुकी है.

6 जून शनिवार को प्रदेश भर में लॉकडाउन नियम तोड़ने के अंतर्गत कुल 54 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. जिसके तहत 861 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ऐसे में अभी तक राज्य में कुल 3676 मुकदमे पंजीकृत किए जा चुके हैं. जबकि 28437 लोगों को अभी तक गिरफ्तार भी किया जा चुका है.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड बोर्ड की टली परीक्षाओं की तिथियां तय, 20 से 23 जून के बीच होंगी परीक्षाएं!

वहीं राज्य में लॉकडाउन 5.0 के अंर्तगत अनलॉक-1 में सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक छूट दी गई है. बावजूद सड़कों पर अनावश्यक रूप से वाहनों के दौड़ाने का सिलसिला जारी है. ऐसे में अभी तक मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कुल 57568 वाहनों का चालान किया जा चुका है. जबकि 7867 छोटे-बड़े वाहनों को सीज करने के साथ ही 3.25 करोड़ रुपए संयोजन शुल्क के रूप में वसूला गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.