कोटद्वार: दुगड्डा ब्लॉक के ग्राम चरकर और ग्राम धरगांव में अज्ञात बीमारी से अब तक 24 से अधिक बकरियों की मौत हो चुकी है. ग्राम प्रधान वसीम अकरम ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर गांव में पशुपालन विभाग की टीम भेजने की गुहार लगाई है. जिसके बाद डीएम ने पशु चिकित्सकों की टीम का गठन किया है, जो शुक्रवार को गांवों की जांच करेगी.
बता दें कि धरगांव में एक महीने में 24 से अधिक बकरियों की मौत हो चुकी है. एक दर्जन से अधिक बकरियां इस बीमारी से जूझ रही हैं. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस संबंध में पशुपालन विभाग को सूचित किया गया था. लेकिन संबंधित विभाग ने अभी तक संज्ञान नहीं लिया है.
पढ़ें: RTI से खुलासा: प्रदेश के 62 फीसदी PCS अफसरों ने नहीं दिया वार्षिक अचल संपत्ति का विवरण
पशु चिकित्सा अधिकारी पौखाल डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि बुधवार तक चिकित्सालय में इस प्रकार की कोई जानकारी नहीं थी और ना ही किसी ग्रामीण द्वारा फोन पर जानकारी दी गई है. शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंचकर जांच करेगी.