ETV Bharat / state

Chadham Yatra: आज 11 हजार श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, कल बंद होंगे तुंगनाथ के कपाट - उत्तराखंड की खबरें

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा समापन का काउंटडाउन शुरू हो गया है. आज शाम चार बजे तक चारों धामों में कुल 11,492 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. इसके साथ ही चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 3,83,161 हो गई है.

ARTICLE  ARTICLEVIDEO ONLY ARTICLEexpand_moreclose   0 LikhithHindiBold Thumbnails  Add caption   Add alt tags   13494780_thumbnail_3x2_chardham.JPG  3x2   Mapping Tags: *  Enter Keyword here.. chadham yatra
चारधाम यात्रा
author img

By

Published : Oct 29, 2021, 7:27 PM IST

देहरादून: प्रसिद्ध चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) अब समापन की ओर है. अब तक साढ़े तीन लाख से ज्यादा श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर चुके हैं. आज शाम चार बजे तक चारों धामों में कुल 11,492 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. हालांकि, आज बीते दिनों के मुकाबले यात्रियों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है.

आज यानी 29 अक्टूबर को शाम चार बजे तक बदरीनाथ धाम में 3,971, केदारनाथ धाम में 6,951 (हेली यात्री सहित), गंगोत्री धाम 230 और यमुनोत्री धाम में 340 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं. आज कुल 11,492 दर्शनार्थियों ने चारों धामों के दर्शन किए. 18 सितंबर से 29 अक्टूबर शाम 4 बजे तक कुल 3,83,161 तीर्थ यात्रियों ने दर्शन किए हैं.

चारधामों में अबतक दर्शन कर चुके यात्रियों की संख्या

चारधामदैनिकयात्रियों की संख्या (29 अक्टूबर तक)
गंगोत्री23030,433
यमुनोत्री 34031,479
बदरीनाथ39711,08,290
केदारनाथ69512,04,665
हेमकुंड -----9,165
कुल 11,4923,83,161

ये भी पढ़ेंः केदारनाथ धाम में पहुंचे 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालु, यात्रा से जुड़े लोगों की आर्थिकी सुधरी

चारधाम के कपाट बंद होने की तिथिः चारधाम में सबसे पहले गंगोत्री धाम के कपाट 5 नवंबर को बंद होंगे. 6 नवंबर को यमुनोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे. वहीं, केदारनाथ के कपाट 6 नवंबर और भगवान बदरी विशाल के कपाट 20 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे. उधर, पीएम मोदी के प्रस्तावित केदारनाथ दौरे को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है.

कल बंद होंगे तुंगनाथ धाम के कपाटः तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट कल यानी 30 अक्टूबर को बंद कर दिए जाएंगे. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. वहीं, मद्महेश्वर के कपाट 22 नवंबर को बंद होंगे. जबकि, मद्महेश्वर का मेला 25 नवंबर को लगेगा. बता दें कि रुद्रनाथ धाम के कपाट बीते 17 अक्टूबर को शीतकाल के लिए बंद हो चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः कल बंद होंगे तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट, डोली प्रथम रात्रि प्रवास के लिए पहुंचेगी चोपता

देहरादून: प्रसिद्ध चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) अब समापन की ओर है. अब तक साढ़े तीन लाख से ज्यादा श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर चुके हैं. आज शाम चार बजे तक चारों धामों में कुल 11,492 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. हालांकि, आज बीते दिनों के मुकाबले यात्रियों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है.

आज यानी 29 अक्टूबर को शाम चार बजे तक बदरीनाथ धाम में 3,971, केदारनाथ धाम में 6,951 (हेली यात्री सहित), गंगोत्री धाम 230 और यमुनोत्री धाम में 340 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं. आज कुल 11,492 दर्शनार्थियों ने चारों धामों के दर्शन किए. 18 सितंबर से 29 अक्टूबर शाम 4 बजे तक कुल 3,83,161 तीर्थ यात्रियों ने दर्शन किए हैं.

चारधामों में अबतक दर्शन कर चुके यात्रियों की संख्या

चारधामदैनिकयात्रियों की संख्या (29 अक्टूबर तक)
गंगोत्री23030,433
यमुनोत्री 34031,479
बदरीनाथ39711,08,290
केदारनाथ69512,04,665
हेमकुंड -----9,165
कुल 11,4923,83,161

ये भी पढ़ेंः केदारनाथ धाम में पहुंचे 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालु, यात्रा से जुड़े लोगों की आर्थिकी सुधरी

चारधाम के कपाट बंद होने की तिथिः चारधाम में सबसे पहले गंगोत्री धाम के कपाट 5 नवंबर को बंद होंगे. 6 नवंबर को यमुनोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे. वहीं, केदारनाथ के कपाट 6 नवंबर और भगवान बदरी विशाल के कपाट 20 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे. उधर, पीएम मोदी के प्रस्तावित केदारनाथ दौरे को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है.

कल बंद होंगे तुंगनाथ धाम के कपाटः तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट कल यानी 30 अक्टूबर को बंद कर दिए जाएंगे. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. वहीं, मद्महेश्वर के कपाट 22 नवंबर को बंद होंगे. जबकि, मद्महेश्वर का मेला 25 नवंबर को लगेगा. बता दें कि रुद्रनाथ धाम के कपाट बीते 17 अक्टूबर को शीतकाल के लिए बंद हो चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः कल बंद होंगे तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट, डोली प्रथम रात्रि प्रवास के लिए पहुंचेगी चोपता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.