देहरादून: उत्तराखंड में मूल निवास 1950 और मजबूत भू कानून लागू करने की मांग अब आंदोलन का रूप लेने लगी है. आज मूल निवासियों के हक हकूकों को लेकर देहरादून में एक महारैली होने जा रही है. जिसे 'मूल निवास स्वाभिमान महारैली' का नाम दिया गया है. जिसमें पूरे प्रदेश भर से हजारों की संख्या में लोगों के पहुंचने का अनुमान जताया जा रहा है.
यहां से गुजरेगी रैली: दरअसल, मूल निवास-भू कानून समन्वय संघर्ष समिति के आह्वान पर देहरादून के परेड ग्राउंड में महारैली का आयोजन किया जाएगा. जिसका रूट प्लान भी तैयार किया गया है. यह रैली परेड ग्राउंड से शुरू होगी. जो कॉन्वेंट स्कूल से होकर बुद्धा चौक फिर एसबीआई चौक पहुंचेगी. इसके बाद दून अस्पताल होते हुए तहसील चौक तक पहुंचेगी. अंत में जाकर यह रैली शहीद स्मारक पर समाप्त होगी.
-
आज हिमालय तूमनकै धध्यूँछ।
— Upreti Sisters (@UpretiSisters) December 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मूल निवास स्वाभिमान महारैली,
24 दिसंबर 2023 को देहरादून परेड ग्राउंड में।#मूलनिवास #उत्तराखंड #upretisisters #भू_क़ानून pic.twitter.com/cgxESJxGGj
">आज हिमालय तूमनकै धध्यूँछ।
— Upreti Sisters (@UpretiSisters) December 19, 2023
मूल निवास स्वाभिमान महारैली,
24 दिसंबर 2023 को देहरादून परेड ग्राउंड में।#मूलनिवास #उत्तराखंड #upretisisters #भू_क़ानून pic.twitter.com/cgxESJxGGjआज हिमालय तूमनकै धध्यूँछ।
— Upreti Sisters (@UpretiSisters) December 19, 2023
मूल निवास स्वाभिमान महारैली,
24 दिसंबर 2023 को देहरादून परेड ग्राउंड में।#मूलनिवास #उत्तराखंड #upretisisters #भू_क़ानून pic.twitter.com/cgxESJxGGj
रैली में भीड़ उमड़ने की संभावना: वहीं, इस रैली में तमाम सामाजिक और राजनीतिक संगठन से जुड़े लोग जुटेंगे. माना जा रहा है कि इस मूल निवास स्वाभिमान महारैली में काफी भीड़ उमड़ने की संभावना है. मूल निवास-भू कानून समन्वय संघर्ष समिति से जुड़े लोगों का कहना है कि यह उत्तराखंड के लोगों की अस्मिता और अधिकारों की लड़ाई है. यह एक तरह का जन आंदोलन है, जिसका नेतृत्व जनता कर रही है.
बता दें कि उत्तराखंड में मूल निवास की कट ऑफ डेट 1950 लागू करने की मांग की जा रही है. इसके अलावा सशक्त भू कानून की मांग लंबे समय से चली आ रही है. ताकि, उत्तराखंड के मूल निवासियों के हक हकूक बची रहे. उधर, लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी के अलावा तमाम लोग मूल निवास स्वाभिमान रैली में शामिल होने का आह्वान कर रहे हैं. इसके अलावा रैली के समर्थन में सोशल मीडिया पर प्रचार भी चल रहा है. वहीं, उत्तराखंड के इस अहम मुद्दे पर जन संगठनों की हुंकार से सियासी हलचलें बढ़ने लगी हैं.
ये भी पढ़ेंः 'उठा जागा उत्तराखंडियों...' लोक गायक नरेंद्र नेगी की अपील, मूल निवास 1950 और भू कानून की महारैली में करें प्रतिभाग