ETV Bharat / state

AIIMS में तीमारदारों के पैसे संदिग्ध परिस्थितियों में चोरी, बाबा काली कमली आश्रय की घटना - Rishikesh Baba Kali Kamali Shelter

ऋषिकेश बाबा काली कमली आश्रय में संदिग्ध परिस्थितियों में पैसे चोरी होने का सिलसिला जारी है. यहां एम्स में इलाज कराने आये तिमारदारों के पैसे चोरी होनी की घटनाएं सामने आ रही है. पीड़ितों की शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Etv Bharat
तीमारदारों के पैसे संदिग्ध परिस्थितियों में चोरी
author img

By

Published : Sep 21, 2022, 2:55 PM IST

ऋषिकेश: वीरभद्र रोड स्थित बाबा काली कमली के आश्रय में किराए पर कमरा लेकर रुके दो लोगों के कमरों में संदिग्ध परिस्थितियों में चोरी (Theft in Rishikesh Baba Kali Kamali Shelter) हो गई. पीड़ितों ने पुलिस को जानकारी देकर चोरी की वारदात करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. पीड़ितों से पूछताछ करने के बाद पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.

एम्स में अपनी बहन का इलाज कराने हल्द्वानी से आए केके जोशी ने बताया उन्होंने बाबा काली कमली के आश्रय (Rishikesh Baba Kali Kamali Shelter) में 13 सितंबर को किराए पर कमरा लिया. 20 सितंबर की सुबह वह कमरे में अपना ताला लगाकर एम्स चले गए. जब वह दो घंटे बाद वापस आए तो ताले के साथ तो कोई छेड़छाड़ दिखाई नहीं दी, मगर कमरे के अंदर रखे उनके बैग की लोकेशन बदल गई.

पढे़ं- श्रीनगर एनआईटी कैंटीन के खाने में निकला कचरा, छात्रों ने जमकर किया हंगामा

चेक करने पर बैग में बहन के इलाज के लिए रखे डेढ़ लाख रुपए गायब मिले. दूसरा मामला भी कुछ इसी प्रकार का है. यहां दिल्ली से अपने रिश्तेदार का इलाज कराने आए रवि आनंद ने बताया कि उन्होंने 16 सितंबर से बाबा काली कमली के आश्रम में किराए पर कमरा लिया. देर शाम एम्स में मरीज से मिलने गए. वापस आए तो कमरे के ताले से कोई छेड़छाड़ नहीं हुई. मगर कमरे के अंदर रखे 30 हजार रुपए गायब मिले. संदिग्ध परिस्थितियों में हुई दोनों चोरियों की जानकारी पीड़ितों ने पुलिस को दी.

पढे़ं- भर्तियों में भ्रष्टाचार के मामले पर उत्तराखंड में ताली-थाली का 'शोर', CBI जांच की मांग पकड़ने लगी जोर

सूचना मिलते ही कोतवाल रवि सैनी खुद घटना स्थल पर मौका मुआयना करने पहुंचे. उन्होंने दोनों पीड़ितों से पूछताछ कर बयान दर्ज किए. आसपास में भी लोगों से जानकारी हासिल की. कोतवाल रवि सैनी ने बताया मामला पूरी तरीके से संदिग्ध है. पीड़ितों की शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ऋषिकेश: वीरभद्र रोड स्थित बाबा काली कमली के आश्रय में किराए पर कमरा लेकर रुके दो लोगों के कमरों में संदिग्ध परिस्थितियों में चोरी (Theft in Rishikesh Baba Kali Kamali Shelter) हो गई. पीड़ितों ने पुलिस को जानकारी देकर चोरी की वारदात करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. पीड़ितों से पूछताछ करने के बाद पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.

एम्स में अपनी बहन का इलाज कराने हल्द्वानी से आए केके जोशी ने बताया उन्होंने बाबा काली कमली के आश्रय (Rishikesh Baba Kali Kamali Shelter) में 13 सितंबर को किराए पर कमरा लिया. 20 सितंबर की सुबह वह कमरे में अपना ताला लगाकर एम्स चले गए. जब वह दो घंटे बाद वापस आए तो ताले के साथ तो कोई छेड़छाड़ दिखाई नहीं दी, मगर कमरे के अंदर रखे उनके बैग की लोकेशन बदल गई.

पढे़ं- श्रीनगर एनआईटी कैंटीन के खाने में निकला कचरा, छात्रों ने जमकर किया हंगामा

चेक करने पर बैग में बहन के इलाज के लिए रखे डेढ़ लाख रुपए गायब मिले. दूसरा मामला भी कुछ इसी प्रकार का है. यहां दिल्ली से अपने रिश्तेदार का इलाज कराने आए रवि आनंद ने बताया कि उन्होंने 16 सितंबर से बाबा काली कमली के आश्रम में किराए पर कमरा लिया. देर शाम एम्स में मरीज से मिलने गए. वापस आए तो कमरे के ताले से कोई छेड़छाड़ नहीं हुई. मगर कमरे के अंदर रखे 30 हजार रुपए गायब मिले. संदिग्ध परिस्थितियों में हुई दोनों चोरियों की जानकारी पीड़ितों ने पुलिस को दी.

पढे़ं- भर्तियों में भ्रष्टाचार के मामले पर उत्तराखंड में ताली-थाली का 'शोर', CBI जांच की मांग पकड़ने लगी जोर

सूचना मिलते ही कोतवाल रवि सैनी खुद घटना स्थल पर मौका मुआयना करने पहुंचे. उन्होंने दोनों पीड़ितों से पूछताछ कर बयान दर्ज किए. आसपास में भी लोगों से जानकारी हासिल की. कोतवाल रवि सैनी ने बताया मामला पूरी तरीके से संदिग्ध है. पीड़ितों की शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.