देहरादून: शहर में रिश्तों को शर्मसार करता हुआ एक मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने अपनी ही मौसी के साथ दुष्कर्म कर दिया. घटना के बाद महिला ने पुलिस में युवक के खिलाफ शिकायत की . जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, महिला बीती रात अपने घर नेहरू कॉलोनी जा रहा थी. जहां रास्ते में महिला को उसकी बहन का लड़का मिल गया. उसने महिला को घर छोड़ देने के लिए गाड़ी में बैठा लिया. जिसके बाद युवक द्वारा अपनी मौसी के साथ पहले छेड़छाड़ की गई. जब महिला ने इसका विरोध किया तो युवक ने मारपीट कर अपनी मौसी के साथ ही दुष्कर्म कर दिया. वहीं, पीड़िता के अनुसार युवक द्वारा इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई.
पढ़ें- सुषमा स्वराज का उत्तराखंड से था गहरा लगाव, मजबूत इरादों के साथ रखी थी ऋषिकेश एम्स की नींव
थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर धारा 376, 323, 506 के तहत आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. वहीं, पीड़िता का मेडिकल करवाने के बाद अब आरोपी की तलाश की जा रही है.