ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्ट: अधर में लटका देहरादून रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण का काम

कोरोना के चलते रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण का काम अधर में लटक गया है. ये काम साल 2023 तक पूरा होने का लक्ष्य रखा गया था.

Modernization of Railway Station
देहरादून रेलवे स्टेशन
author img

By

Published : Oct 26, 2020, 2:42 PM IST

Updated : Oct 26, 2020, 3:26 PM IST

देहरादून: कोरोना महामारी के कारण सभी विभागों के कामों पर असर पड़ा है. विभागों द्वारा तय तिथि के अनुसार हो रहे काम अटक गए हैं. वहीं, रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण का काम भी कोरोना काल के कारण अटक गया है. रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण का काम पूरा होने के लिए 2023 तक लक्ष्य रखा गया था, लेकिन कोरोना काल के कारण अब तक टेंडर भी नहीं हो पाया है. रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक बनाने के निर्माण कार्य की जिम्मेदारी एमडीडीए और रेल भूमि विकास निगम को सौंपी गई है.

बता दें, आधुनिकीकरण के तहत रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जाना है. स्टेशन आने जाने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जाएगी. साथ ही प्लेटफार्म पर ही यात्रियों के बैठने और खाने पीने के लिए सुविधाओं का निर्माण किया जाना है. स्मार्ट पार्किंग, बच्चों के मनोरंजन के लिए किड्स जोन, ओल्ड टिहरी की तर्ज पर घंटाघर का निर्माण भी योजना में शामिल है. इसके अलावा स्टेशन के पास ही अंडरपास बनाने और व्यवसायिक गतिविधियों के लिए आधुनिक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाए जाने हैं. स्टेशन के अगले भाग को वन अनुसंधान संस्थान की तर्ज पर बनाने की योजना है. यह सब साढ़े पांच सौ करोड़ रुपए की लागत में तैयार किया जाएगा.

पढ़ें- सीएम के नैनीताल दौरे का कांग्रेसियों ने किया विरोध, पुलिस ने लिया हिरासत में

रेलवे वाणिज्य अधिकारी एसके अग्रवाल ने बताया कि कोरोना के चलते स्टेशन पर एमडीडीए और रेल भूमि विकास निगम की ओर से होने वाला काम रुक गया है. स्टेशन के अत्याधुनिकीकरण के काम के लिए अभी तक टेंडर भी नहीं हो पाए हैं. ये सभी काम एमडीडीए की देखरेख में हो रहे हैं. एमडीडीए की ओर से वार्ता चल रही है, जल्द ही टेंडर होने की उम्मीद है.

देहरादून: कोरोना महामारी के कारण सभी विभागों के कामों पर असर पड़ा है. विभागों द्वारा तय तिथि के अनुसार हो रहे काम अटक गए हैं. वहीं, रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण का काम भी कोरोना काल के कारण अटक गया है. रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण का काम पूरा होने के लिए 2023 तक लक्ष्य रखा गया था, लेकिन कोरोना काल के कारण अब तक टेंडर भी नहीं हो पाया है. रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक बनाने के निर्माण कार्य की जिम्मेदारी एमडीडीए और रेल भूमि विकास निगम को सौंपी गई है.

बता दें, आधुनिकीकरण के तहत रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जाना है. स्टेशन आने जाने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जाएगी. साथ ही प्लेटफार्म पर ही यात्रियों के बैठने और खाने पीने के लिए सुविधाओं का निर्माण किया जाना है. स्मार्ट पार्किंग, बच्चों के मनोरंजन के लिए किड्स जोन, ओल्ड टिहरी की तर्ज पर घंटाघर का निर्माण भी योजना में शामिल है. इसके अलावा स्टेशन के पास ही अंडरपास बनाने और व्यवसायिक गतिविधियों के लिए आधुनिक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाए जाने हैं. स्टेशन के अगले भाग को वन अनुसंधान संस्थान की तर्ज पर बनाने की योजना है. यह सब साढ़े पांच सौ करोड़ रुपए की लागत में तैयार किया जाएगा.

पढ़ें- सीएम के नैनीताल दौरे का कांग्रेसियों ने किया विरोध, पुलिस ने लिया हिरासत में

रेलवे वाणिज्य अधिकारी एसके अग्रवाल ने बताया कि कोरोना के चलते स्टेशन पर एमडीडीए और रेल भूमि विकास निगम की ओर से होने वाला काम रुक गया है. स्टेशन के अत्याधुनिकीकरण के काम के लिए अभी तक टेंडर भी नहीं हो पाए हैं. ये सभी काम एमडीडीए की देखरेख में हो रहे हैं. एमडीडीए की ओर से वार्ता चल रही है, जल्द ही टेंडर होने की उम्मीद है.

Last Updated : Oct 26, 2020, 3:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.