देहरादून: भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में आज मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इसके तहत सबसे पहले सुबह 6.30 पर आईएमए में आतंकियों के होने की सूचना आई. फिर नेहरू कालोनी, क्लेमेंट टाउन थाना पुलिस को बॉर्डर पर चेकिंग कराये जाने के आदेश हुये. इसके बाद पीएएसी को आईएमए के लिये रवाना किया गया.
करीब 3 घंटे तक चली मॉक ड्रिल के दौरान मुख्य मार्ग बंद रहे. सेना के कमांडो व पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में कार्रवाई की गई. सैन्य अकादमी से सभी आतंकियों को अरेस्ट करने के बाद ड्रिल को सफलतापूर्वक समाप्त किया गया.
इस पूरी ड्रिल के दौरान आईएमए की ओर जाने वाले ट्रैफिक को रोका गया था. रंगड़वाला, बल्लूपुर चौक पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया था. बाहर ट्रैफिक रोक चेकिंग की गई. शहर में पुलिस की चहलकदमी देख कुछ समय के लिये आम जनता में डर का माहौल रहा लेकिन मॉक ड्रिल की सूचना पर सभी से राहत की सांस ली.
गौर हो कि पुलिस व आर्मी समय-समय पर आपात स्थिति में तैयारियों की स्थिति देखने के मकसद से मॉक ड्रिल का आयोजन करती रहती है.