देहरादूनः चार धाम यात्रा समेत प्रदेश के विभिन्न पर्यटक स्थलों का रुख करने वाले पर्यटकों की यात्रा को सुखद बनाने के लिए उत्तराखंड विकास परिषद आधुनिक सुविधाओं से लैस मोबाइल शौचालय लगाने जा रहा है. ये शौचालय चार धाम समेत प्रदेश के विभिन्न चिन्हित पर्यटक स्थलों में स्थापित किए जाएंगे. आज पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने मोबाइल शौचालय की शुरुआत की. ये पूरी तरह आधुनिक सुविधाओं से लैस है. इस मोबाइल टॉयलेट को जरूरत के मुताबिक किसी भी स्थान में ले जाया जा सकता है.
बता दें कि इस एक मोबाइल शौचालय की लागत 16.50 लाख रुपए है. इसमें 2 केवी का सोलर पावर प्लांट लगाया गया है, जिसकी मदद से इस मोबाइल शौचालय में बिजली सुचारू रहती है. इसके अलावा इसमें महिलाओं और पुरुषों के लिए 4 अलग-अलग टॉयलेट और वाशबेसिन की व्यवस्था की गई है.
पढ़ेंः PM मोदी का सपना पूरा करेगा कॉर्बेट पार्क, जल्द शुरू होगी टाइगर सफारी
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि प्रदेश के अलग-अलग पर्यटक स्थलों में यह मोबाइल टॉयलेट इस्तेमाल में लाए जाएंगे. वहीं, कुंभ मेले के दौरान धर्म नगरी हरिद्वार में भी इसे उपयोग में लाया जाएगा. साथ ही प्रदेश के अन्य पर्यटक स्थल जैसे जॉर्ज एवरेस्ट मसूरी, चोपता, सतपुली, कोडियाला, कण्वाश्रम और कालीमठ में भी पर्यटकों की सुविधा के लिए मोबाइल शौचालय लगाए जाएंगे.
फिलहाल, उत्तराखंड विकास परिषद की ओर से 5 मोबाइल शौचालय खरीदे जा चुके हैं. वहीं, शेष बचे 9 मोबाइल शौचालयों को खरीदना प्रस्तावित है.